IND vs SA: इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज, तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया

इंडिया ने थर्ड और लास्ट निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर वनडे सीरीज जीत लिया है। पार्ल में खेले गये लास्ट वनडे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रनों से हराया।

IND vs SA: इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज, तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया
संजू सैमसन ने जड़ा सेंचुरी।
  • साउथ अफ्रीका की धरती पर इंडिया ने दूसरी बार जीती सीरीज
  • संजू सैमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा पहला सेंचुरी

नई दिल्ली। इंडिया ने थर्ड और लास्ट निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर वनडे सीरीज जीत लिया है। पार्ल में खेले गये लास्ट वनडे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रनों से हराया।
यह भी पढ़ें:WFI के नये प्रसिडेंट की नियुक्ति का विरोध,Wrestler Sakshi Malik ने रोते हुए भारतीय कुश्ती को कहा अलविदा

इंडिया ने दूसरी बार साउथ अफ्रीका में सीरीज जीती है। इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सेंचुरी पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इंडिया ने दो विकेट जल्दी खो दिए थे। इंटरनेशनलक्रिकेट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार 22 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, साई सुदर्शन मात्र 10 रन बनाकर हेंड्रिक्स के शिकार बने। कैप्टन केएल राहुल ने 21 रन का योगदान दिया। तीन विकेट जल्द गिरने के बाद संजू सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ सेंचुर पार्टनेरशीप की।
सैमसन ने जड़ा सेंचुरी
संजू सैमसन ने तिलक वर्मा के बीच 136 बॉल पर 116 रन की पार्टनरशीप हुई। इस दौरान तिलक वर्मा 52 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, संजू सैमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला सेंचुरीजड़ा। सैमसन वे 114 बॉल पर 108 रन की पारी खेली। लास्ट में रिंकू सिंह ने 27 बॉल पर 38 रन की पारी खेली। इंडिया ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाये। बी हेंड्रिक्स को तीन विकेट मिले।

इंडियन बॉलरों ने की कमाल की बॉलिंग
इंडियाके 297 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत ठीक रही। पहले विकेट के लिए 59 रन की पार्टनरशीप हुई। टोनी डी जोर्जी ने एक छोर पर संभलकर खेलते हुए 81 रन की पारी खेली। ऐडन मार्करम ने 36 रन का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन ने 21 रन बनाए। इंडियाकी तरफ से सभी पांचों बॉलरों को विकेट मिले। अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाये।

इंडिया ने साउथ अफ्रीका में दूसरी बार जीती सीरीज
इंडियन टीम ने साउथ अफ्रीका में अभी तक नौ वनडे सीरीज खेली है। साउथ अफ्रीका ने सात बार तो इंडिया ने दो बार सीरीज जीती है। कोहली की कप्तानी में 2018 में इंडिया ने वनडे सीरीज जीती थी। अब केएल राहुल की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने दोबारा यह कमाल कर दिखाया है।