IPL 2021:बेंगलुरू ने मुंबई को दो विकेट से हराया,डिविलियर्स की तूफानी पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 14वें सीजन का आगाज शुक्रवार नौ अप्रैल को हुआ। इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच था। मैच में बेंगलुरू की टीम ने मुंबई को दो विकेट से हरा दिया।
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 14वें सीजन का आगाज शुक्रवार नौ अप्रैल को हुआ। इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच था। मैच में बेंगलुरू की टीम ने मुंबई को दो विकेट से हरा दिया।
बेंगलुरू के कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाये। बेंगलुरू ने 20वें ओवर की लास्ट बॉल एक रन लेकर दो विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। आइपीएल में यह लगातार 9वां साल है जब मुंबई की टीम को अपने पहले मैच में हार मिली है।
RCB की पारी
आरसीबी की पारी की शुरुआत करने विराट कोहली के साथ वॉशिंग्टन सुंदर मैदान पर उतरे। क्रुणाल पांड्या ने सुंदर को 10 रन पर आउट कर टीम को पहला सफलता दिलाई। रजत पाटिदार को ट्रेंट बोल्ट ने आठ रन पर बोल्ड कर वापस भेजा। विराट कोहली को 33 रन पर जसप्रीत बुमराह ने LBW किया। मार्को जेनसन ने मैक्सवेल ने 39 रनपर क्रिस लिन के हाथों कैंच कराया। बुमराह ने राहुल चाहर के हाथों डैन क्रिस्टियन को आउट कराया। जैमिसन चार रन बनाकर रन आउट हुए।
मुंबई की पारी
मुंबई इंडियंस को पहला झटका रन आउट के रूप में लगा जब रोहित शर्मा खराब कॉल का शिकार हो गये। रोहित 15 बॉल में 19 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई ने पावरप्ले में 41 रन बनाये। वहीं नौ ओवर में लिन और सूर्यकुमार ने मिलकर स्कोर को 80 के पार पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव 23 बॉल पर 31 रन की पारी खेलकर आउट हुए। जैमिसन ने यादव को विकेट के पीछे डिविलिर्स के हाथों कैच करवाया। वॉशिंग्टन सुंदर ने 35 गेंद पर 49 रन बनाकर खेल रहे लिन को अपनी ही बॉल पर कैच कर आउट किया। हार्दिक पाड्या को हर्षल पटेल ने 13 रन के स्कोर पर LBW कर वापस भेजा। इशान 19 बॉल में 28 रन बनाकर हर्षल पटेल की बॉल पर lbw आउट हुए। क्रुणाल पांड्या सातरन बनाकर डैन क्रिस्चियन के हाथों कैच आउट हुए। किरोन पोलार्ड भी सात रन बनाकर हर्षल के चौथे शिकार बने।मार्को जैनसेन जीरो पर हर्षल पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। राहुल चाहर बिना खाता खोले रन आउट हो गये। हर्षल पटेल ने चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट झटके।
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच अब तक 27 आइपीएल मैच खेले जा चुके हैं। हेड टू हेड में बाजी मुंबई की टीम ने मारी है। 17 बार मुकाबला मुंबई की फ्रेंचाइजी ने जीता है.जबकि सिर्फ 10 बार बाजी बैंगलोर की टीम ने मारी है। यहां तक कि पिछले चार मुकाबलों में तीन बार मुंबई इंडियंस जीती है.एक मैच आरसीबी ने अपने नाम किया है। ये मैच भी सुपर ओवर में आरसीबी ने जीता है।