बीसीसीएल सीएमडी से मिलीं झरिया MLA, पीपीपी मोड में करें जियलगोरा हॉस्पीटल का संचालन, गर्मी में पानी के टैंकर की हो व्यवस्था
झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने शुक्रवार को कोयला भवन में बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद से मिलकर जनहित के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। सके निराकरण की बात कही।
धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने शुक्रवार को कोयला भवन में बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद से मिलकर जनहित के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। सके निराकरण की बात कही।
पूर्णिमा ने कहा कि जियलगोरा हॉस्पीटल का संचालन पीपीपी मोड में किया जाए। यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। गर्मी में इस क्षेत्र में पानी की समस्या होंगी। भीषण गर्मी को देखते हुए क्षेत्र मेंजल समस्या समाधान के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। एमएलए की सीएमडी के साथ कई अन्य मुददों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।
एमएलए की जिन मुददों पर सीएमडी से हुई चर्चा
झरिया में तालाब, पोखर को चिह्नित कर सुंदरीकरण कार्य किया जाए।
दखहरणी मंदिर झरिया से बर्फ कल होते हुए झरिया स्टेशन तक लगभग ढाई किमी पथ निर्माण हो।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में झरिया क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में रखे ओबी डंप पर इको रेस्टोरेशन पार्क का निर्माण।पिट वाटर समस्या का निदान, सड़कों पर जल छिड़काव और पाइपलाइन से जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित हो।
कोलियरी में रिक्त ओवरमैन, माइनिंग सरदार तथा ओवरशियर के पदों को जल्द से जल्द भरने की कवायद हो।
झमाडा धनबाद को जलकर, बकाया समय पर भुगतान सुनिश्चित कराएं, ताकि झरिया क्षेत्र में जलापूर्ति बाधिक न हो।
बीसीसीएल क्षेत्र में संचालित अनुदानित विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों का नियमित वेतन भुगतान, बेंच कुर्सी की समुचित व्यवस्था तथा जर्जर विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार-निर्माण किया जाए।
एमएलए की सीएमडी के साथ वार्ता में जनता मजदूर संघ के उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, सचिव अरविंद सिंह, भुनेश्वर सिंह, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, सनत कुमार चौबे, धर्मेंद्र पासवान, मनोज विश्वकर्मा, मुकुंद रवानी, उत्तम दास भी उपस्थित थे।