IPS Shivdeep Lande Resign: 'सुपरकॉप' शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, कहा – बिहार में रह कर करेंगे जनता की सेवा

बिहार के चर्चित आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है।2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शिवदीप लांडे वर्तमान में पूर्णिया में आइजी के पद पर तैनात थे।

IPS Shivdeep Lande Resign: 'सुपरकॉप' शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, कहा – बिहार में रह कर करेंगे जनता की सेवा
शिवदीप लांडे (फाइल फोटो)।

पटना। बिहार के चर्चित आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है।2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शिवदीप लांडे वर्तमान में पूर्णिया में आइजी के पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़े:Dhanbad : चासनाला में रिकवरी एजेंट को गोली मार पांच लाख रुपये की लूट 

पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है।शिवदीप लांडे ने आगे लिखा कि अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है, परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द।

शिवदीप लांडे फिलहाल पूर्णिया रेंज के आईजी के पद पर तैनात थे। दो वीक पहले वह पूर्णिया रेंज के आईजी बनाये गये थे।  इससे पहले वह तिरहुत रेंज के आईजी थे। आईपीएस शिवदीप लांडे की छवि तेज तर्रार आईपीएस के रूप में है। क्रिमिनलों के खिलाफ उनका हमेशा सख्त रवैया रहा है। लांडे 2006 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच डीआईजी के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। 

पहली बार मुंगेर जिले में हुई थी शिवदीप की पोस्टिंग
शिवदीप की पोस्टिंग बिहार में पहली बार नक्सल प्रभावित जिले मुंगेर के जमालपुर में हुई थी। उन्होंने बतौर ASP जॉइन किया था। यहां लगभग दो साल तक पोस्टेड रहे। इसके बाद, वह पटना में सिटी एसपी के रूप में भी तैनात रहे। पटना में अपराधियों के खिलाफ उनका एक्शन काफी चर्चा में भी रहा।

ट्रांसफर किये जाने से नाराज होने की थी चर्चा
बिहार के सिंघम के रूप में चर्चित शिवदीप लांडे के वेरीफाइड सोशल मीडिया एकाउंट से यह घोषणा सार्वजनिक की गयी है। दो सप्ताह  पहले पूर्णिया आईजी के रूप में उन्होंने योगदान दिया था। तिरहुत जैसे बड़े इलाके से पूर्णिया भेजे जाने पर उनकी नाराजगी की बात फिज़ा में थी। अब दो हफ्ते बाद ही उनका इस्तीफा सामने आ गया है।बिहार में एक माह के अंदर यह दूसरा मामला है जब कोई आइपीएस अफसर ने नौकरी से इस्तीफा दिया है। कुछ दिन पहले लेडी सिंघम के नाम से चर्चित आईपीएस अफसर काम्या मिश्रा ने भी निजी कारणों से इस्तीफा सौंप दिया था।

शिवदीप लांडे ने फेसबुक पोस्ट पर लिखकर लगाया अटकलों पर विराम

पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे ने किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने की संभावना से इनकार किया है। अपनी फेसबुक पोस्ट पर आईजी शिवदीप पांडे ने लिखा है कि कुछ मीडिया खबरों में मुझे कुछ राजनीतिक दल से जुड़ने की बात कही और लिखी जा रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है, ना मेरी किसी पार्टी से कोई बात हुई है और ना ही मैं किसी पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं।सर्वप्रथम मैं पुरे दिल से सभी का आभार प्रकट करना चाहता हूं, क्योंकि कल से मुझे जो प्यार और प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है, वह मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरे कल के त्यागपत्र के बाद से कुछ मीडिया वाले इस संभावना को तलाशने में लगे हैं कि शायद मैं किसी राजनितिक पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं।मैं इस पोस्ट के माध्यम से सभी को ये बताना चाहता हूं की मेरी न ही किसी राजनितिक पार्टी से कोई बात हो रही है और न ही किसी पार्टी की विचारधारा से मैं जुड़ने जा रहा हूं। कृपया कर मेरे नाम को किसी के साथ जोड़ कर न देखें।