झारखंड में सात अप्रैल को 1312 पॉजिटिव मिले, सात की मौत, रांची में 562 व धनबाद में 68 संक्रमितों की पुष्टि
झारखंड में भी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहरतेजी से बढ़ रही है। स्टेट में सात अप्रैल बुधवार को 22,105 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 1,312 संक्रमित मिले। रांची में 562, जमशेदपुर में 19 व धनबाद में 68 संक्रमित मिले हैं।
रांची। झारखंड में भी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहरतेजी से बढ़ रही है। स्टेट में सात अप्रैल बुधवार को 22,105 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 1,312 संक्रमित मिले। रांची में 562, जमशेदपुर में 149 व धनबाद में 68 संक्रमित मिले हैं।
स्टेट में 24 घंटे के भीतर सात पेसेंट की मौत इलाज के क्रम में हो गई। इस दौरान 277 पेसेंट स्वस्थ भी हुए हैं।झारखं में कुल 130908 पॉजिटिव केस हो गये हैं। इनमें से 121885 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 1151 मौतें हुई है। अभी 7872 एक्टिव मामले हैं।
धनबाद जिले में 68 नये संक्रमित मिले, 15 ठीक हुए
धनबाद जिले में बुधवार को 68 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एसएनएमएमसीएच के आरटीपीसीआर में 11, ट्रूनेट में 23, रैपिड किट से हुई जांच में छह और प्राइवेट लैब में हुई जांच में 28 लोगों के संक्रमित मिले है।अशोक नगर, हाउसिंग कॉलोनी, गोधर, गांधी नगर, लोयाबाद, हीरापुर, बरटांड़, स्टेशन रोड, बारामुड़ी, साउथ बलीहारी, धनसार, सिजुआ, बलियापुर मार्केट, बांसजोरा, पोखरिया, तोपचांची मार्केट, चिरकुंडा के एक-एक, सिंदरी, पाथरडीह, बरमसिया, कोर्ट मोड़, पॉलीटेक्निक रोड, मटकुरिया, बैंक मोड़, शास्त्री नगर के दो-दो, एशियन जालान अस्पताल, सरायढेला, धैया, वासेपुर, जामाडोबा के तीन-तीन, तेतुलमारी के पांच, स्टीलगेट के 10 कोरोना संक्रमित शामिल हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 8230 पहुंच गयी है। इनमें से 7837 ठीक हो चुके हैं। 122 मौत हुई है। जिले में अभी 271 एक्टिव केस हैं।
भुवनेश्वर भेजी जायेगी आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट
कोरोना वायरस की ताकत का अंदाजा लगाने के लिए अब स्टेट से आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट इंस्टीच्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आइएलएस), भुवनेश्वर भेजी जायेगी। हेल्थ सेकरेटरी केके सोन ने इससे संबंधित निर्देश सभी जिलों के डीसी को दिया है।उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि जिले के सभी निजी आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला में जमा पॉजिटिव आरटी-पीसीआर के सैंपल को भी आइएलएस, भुवनेश्वर में भेजना है, ताकि उसकी पूरी जिनोमिक सिक्वेंसिंग की जा सके। यह कोविड-19 के दूसरी लहर के प्रसार को रोकने, बचाव व नये किस्म के वायरस को ससमय पहचानने के दृष्टिकोण से अनिवार्य है। निर्देश में यह जानकारी दी है कि राज्य के सरकारी आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला से अभी तक जनवरी से कुल 52 पॉजिटिव आरटी-पीसीआर नमूने (जिनका सीटी वैल्यू 25 से कम था) आइएलएस भुवनेश्वर में भेजे गए हैं। निजी आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला को भी अपने नमूने भुवनेश्वर भेजना सुनिश्चित करना होगा।
स्टेट में मास्क चेकिंग अभियान
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिलों में पुलिस की सख्ती शुरू हो गयी है। पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर सभी जिलों में पुलिस की ओर से मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन हो, इसे सुनिश्चित कराने के लिए जिलों में सीनियर पुलिस अफसरभी घूम-घूमकर व्यवस्था संबंधित जानकारी ले रहे हैं।अपने जूनियर अफसरों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।