नोएडा में पूर्व IPS अफसर के घर आयकर का छापा, बेसमेंट में मिले 600 से अधिक लॉकर, तीन करोड़ कैश बरामद

नोएडा के सेक्टर-50 निवासी एक्स आइपीएस अफसर रामनारायण सिंहके घर इनकम टैक्स की रेड में बेनामी लॉकरों में से अब तक तीन करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। घर के बेसमेंट में बनाये गये इन प्राइवेट लॉकरों में से एक लॉकर में लगभग दो करोड़ रुपये और दो लॉकरों में अलग-अलग 30 से 35 लाख रुपये कैश आइटी टीम ने बरामद किये है।

नोएडा में पूर्व IPS अफसर के घर आयकर का छापा, बेसमेंट में मिले 600 से अधिक लॉकर, तीन करोड़ कैश बरामद

नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर-50 निवासी एक्स आइपीएस अफसर रामनारायण सिंह के घर इनक टैक्स की रेड में बेनामी लॉकरों में से अब तक तीन करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। घर के बेसमेंट में बनाये गये इन प्राइवेट लॉकरों में से एक लॉकर में लगभग दो करोड़ रुपये और दो लॉकरों में अलग-अलग 30 से 35 लाख रुपये कैश आइटी टीम ने बरामद किये है।

धनबाद: संजय खटीक मर्डर केस में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने 40 हजार रुपये जुर्माने भी लगाया
एक्स आइपीएस के घर के बेसमेंट में टीम को 600 से ज्यादा लॉकर मिले हैं। नोएडा सेक्टर-50 के इस घर में राम नारायण सिंह का बेटा सुयश और उसका फैमिली रहता है। रामनारायण सिंह और उनकी पत्नी मिर्जापुर में रहते हैं। इनकम टैक्स ने एक्स आईपीएस आफसर आरएन सिंह के घर के अंदर भारी मात्रा में कैश होने की सूचना के आधार पर शनिवार को रेड की थी। आयकर की टीम जब घर के अंदर पहुंची तो बेसमेंट के अंदर लगभग 600 प्राइवेट लॉकर मिले। यह लॉकर अन्य लोगों के बताये जा रहे हैं। लॉकर रेंट पर दिया जाता था।

इनकम टैक्स की टीमों ने संबंधित लोगों से संपर्क किया, लेकिन वे सामने आने में आनाकानी कर रहे हैं। आइटी की जांच अब बेनामी लॉकर की ओर बढ़ रही है। बरामद गई रकम गवर्नमेंट के अकाउंट जमा होगी।एक्स आइपीएस अफसर की वाइफ नाम पर निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर रेंट पर देने का काम किया जाता है। यह उनका पुश्तैनी काम है। इन्हीं में से किसी लॉकर में अघोषित 20 लाख की कैश होने की जानकारी आइटी को मिली थी। इसके बाद टीम ने इनके लॉकर की जांच के लिए रेड की।आइटी की टीम तीन लॉकर खोले थे, नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई थी। 
लॉकरों का पुश्तैनी काम
 ‘मानसम कंपनी’ इस सेफ्टी वॉल्ट में लॉकर पिछले पांच साल से रेंट पर देने का काम कर रही है। एक्स आईपीएस अफसर की वाइफ के नाम पर प्राइवेट प्राइवेट लॉकर रेंट पर देने का काम किया जाता है। यह उनका पुश्तैनी काम है। आइटी के ऑफिसियल सोर्सेंज का कहना कि कई लॉकरों में कैश और ज्वेलरी मिले हैं। यहां अनियमितताएं भी मिली हें। यहां लॉकर लेने वालों के केवाईसी नहीं मिले। जिन लॉकरों में सामान मिला है, उनके मालिकों से जानकारी ली गई है। इस कार्रवाई के दौरान काली कमाई खपाने के संकेत भी मिले हैं।
 500 से ज्यादा लॉकर खंगाले गये
एक्स आइपीएस आरएन सिंह
राम नारायण सिंह यूपी कैडर और 1983 बैच के IPS अफसर थे। वह DG रैंक से रिटायर हुए हैं। नोएडा सेक्टर-50 में  स्थित घर में आरएन सिंह का बेटा सुयश और उसका परिवार रहता है। एक्स आइपीएस अपनी पत्नी के साथ मिर्जापुर में रहते हैं। ‘मानसम कंपनी’ को ऑपरेट करने का काम राम नारायण सिंह की वाइफ करती हैं। लोगों को पैसे रखने के लिए रेंटर लॉकर दिये जाते थे। जो तीन करोड़ कैश तीन लॉकर में मिली है वे तीन लोगों की है।