Ind vs Aus: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, तीसरा वनडे 13 रन से जीता
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का लास्ट मुकाबला कैनबरा में खेला गया। इस मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में ये भारतीय टीम की पहली जीत रही। हालांकि मेजबान टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज जीत चुकी थी।
- टीम इंडिया पहले गवां चुकी है सीरीज
नई दिल्ली। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का लास्ट मुकाबला कैनबरा में खेला गया। इस मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में ये भारतीय टीम की पहली जीत रही। हालांकि मेजबान टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज जीत चुकी थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से जीत मिली।
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इंडयिन टीम ने 50 ओवर विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की फिफ्टी के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाये। कंगारू टीम की तरफ से कैप्टन फिंच व मैक्सवेल ने हाफ सेंचुरी बनाये, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंडिया की ओर से शर्दुल ठाकुर ने तीन, बुमराह व नटराजन ने दो-दो जबकि कुलदीप यादव व जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी, फिंच व मैक्सवेल की फिफ्टी
इंडिया से मिले 303 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की ओपनिंग आरोन फिंच और मार्नस लाबुशाने की जोड़ी नेशुरु की। टी नटराजन ने लाबुशाने को बोल्ड कर इंडियाको पहली सफलता दिलाई और अपना पहला इंटरनेशनल विकेट भी हासिल किया। शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को सात रन के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। मोसेस हेनरिक्स 31 बॉल में 22 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की बॉल पर धवन के हाथों कैच आउट हुए।आरोन फिंच 82 बॉल में 75 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की बॉल पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए। कैमरन ग्रीन को कुलदीप यादव ने 21 रन पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया। एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर रन आउट हो गये। मैक्सवेल 59 रन बना। एडम जैम्पा 4 रन बनाकर आउट हुए।
इंडिया की पारी, विराट के बाद पांड्या और जडेजा की फिफ्टी
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 26 रन की शुरुआत हासिल की। शिखर धवन 27 बॉल में 16 रन बनाकर आउट हो गये। सीन एबॉट के बॉल पर उनका कैच एस्टन एगर ने पकड़ा। शुभमन गिल को एश्टन एगर ने LBW किया। गिल 39 बॉल पर 33 रन बनाये। श्रेयर अय्यर 19 रन पर एडम जंपा की बॉल पर मार्नस लाबुशाने को कैच दे बैठे। केएल राहुल 11 बॉल में पांच रन बनाकर एस्टन एगर का शिकार बने।कैप्टन विराट कोहली 78 बॉल में वे 63 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये। कोहली को जोश हेजलवुड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। रवींद्र जडेजा ने ने 43 बॉल में चार चौके और तीनछक्कों की मदद से वनडे करियर का 13वां हाफ सेंचुरी नॉट आउट रहे। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 150 रन की पार्टनरशीप हुई।