मुंबई: बॉलीवुड एक्टर Zeishan Quadri के खिलाफ एफआईआर, गैंग ऑफ वासेपुर के 'डेफिनेट' पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
बॉलीवुड एक्टर जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की हैl प्रोड्युशर जतीन सेठी ने जीशान कादरी पर डेढ़ करोड रुपये की चीटिंग का आरोप लगाया है l
- जीशान कादरी ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बनाई जाने वाली बेव सिरीज के लिए लिये पैसे
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की हैl प्रोड्युशर जतीन सेठी ने जीशान कादरी पर डेढ़ करोड रुपये की चीटिंग का आरोप लगाया है l सेठी का आरोप है कि जीशान कादरी इन रुपयों से ओटीटी प्लेटफार्म के लिए एक वेब सीरीज बनाने वाले थेl यह पैसा उन्होंने और उनके एक दोस्त ने मिलकर इन्वेस्ट किया थाl
कोयला राजधानी धनबाद के वासेपुर के निवासी जीशान कादरी ने फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में डेफिनेट की रोल निभाया था। जीशान को इस मूवी से काफी लोकप्रियता मिली थी। हाल ही में व राजकुमार और नुसरत भरूचा की फिल्म छलांग में भी नजर आये थेl वह आल्ट बालाजी और जी 5 की फिल्म 'बिच्छू का खेल' में इंस्पेक्टर निकुल तिवारी की रोल निभा चुके हैंl
बॉलीवुड के उभरते एक्टर जीशान पर धोखाधड़ी का आरोप लगने से उनकी छवि धूमिल होगी। उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगीl अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में जीशान के अलावा कई एक्टरों ने की अहम रोल थीl इसमें पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्धिकी, ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, मनोज बाजपाई, हुमा कुरैशी जैसे कलाकार शामिल हैंl यह फिल्म दो भागों में बनाई गई थीl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया