Ind vs BAN: इंडिया ने तीसरा वनडे में बंगलादेश को 227 रन से हराया
चटगांव में खेले गये तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 410 रन का विशाल टारगेट था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी टीम केवल 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज जीत ली है।
- बांग्लादेश ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा
नई दिल्ली। चटगांव में खेले गये तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 410 रन का विशाल टारगेट था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी टीम केवल 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज जीत ली है।
यह भी पढ़े:Google Chrome की Setting होगा बदलाव, Phone-Laptop की बढ़ जायेगी स्पीड, बैटरी भी नहीं होगी डाउन
बांगलादेश से सर्वाधिक 43 रन की पारी शाकिब अल हसन ने खेली। इंडिया की तरफ से शार्दूल ठाकुर और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। उमरान मलिक, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया। इंडिया ने पहल बैंटिंग करते हुए इशान किशन के रिकॉर्ड तोड़ 210 और विराट कोहली के 113 रन की पारी के दम पर आठ विकेट खोकर 409 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इंडिया की पारी, इशान की डबल सेंचुरी
इंडिया की ओर से इशान किशन ने अपने करियर का पहला डबल सेंचुरी, जबकि कोहली ने अपने करियर का 72वां सेंचुरी लगाया। किशन ने केवल 126 बॉल पर 23 चौके और नौ छक्कों की मदद से डबल सेंचुरी लगाया। वह 210 रन बनाकर आउट हुए।
ईशान किशन ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन, इबादत हुसैन और तस्कीन अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किया।प्लेयर ऑफ द सीरीज पर बांग्लादेश के मेहदी हसन ने कब्जा जमाया है। उन्होंने बैट और बॉल दोनों से सीरीज में अहम योगदान दिया। मेहदी ने इस सीरीज में तीन मैचों में 41 रन बनाये, जिसमें एक सेंचुरी भी शामिल है। उन्होंने तीन मैचों में चार विकेट झटके।