Ind vs NZ WTC Final न्यूजीलैंड ने इंडिया को आठ विकेट से हराया, जीता WTC का खिताब
न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया से दूसरी पारी में 170 रन बनाकर कीवी टीम के सामने 139 रनों का आसान टारगेट रखा था। जिसे टीम 45.5 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने WTC जीतने वाली पहली टीम होने का गौरव अपने नाम कर लिया।
- विलियमसन का दमदार अर्धशतक
- न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत रचा इतिहास
कैप्टन विराट कोहली एक बार फिर आईसीसी खिताब जीतने में असफल
साउथम्पटन (न्यूजीलैंड)। न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया से दूसरी पारी में 170 रन बनाकर कीवी टीम के सामने 139 रनों का आसान टारगेट रखा था। जिसे टीम 45.5 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।
इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने WTC जीतने वाली पहली टीम होने का गौरव अपने नाम कर लिया।आइसीसी द्वारा आयोजित पहले टेस्ट के वर्ल्ड चैंपियन बनाकर केन विलियमसन की टीम ने इतिहास रच दिया है। कैप्टन केन विलियमसन ने नाबाद 52 जबकि रॉस टेलर ने 47 रन की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी, विलियमसन क फिफ्टी
मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का पहला विकेट आर अश्विन ने लिया और उन्होंने टॉम लाथम को नौ रन पर रिषभ पंत के हाथों स्टंप आउट करवा दिया। आर अश्विन ने इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई।कॉनवे को 19 रन पर LBW आउट किया। कैप्टन विलियमसन ने मुश्किल में फंसी टीम के लिए सधी हुई पारी खेलते हुए फिफ्टी जमाया। उन्होंने 86 बॉलपर आठ चौके की मदद से पचास रन पूरे किए।
इंडिया की दूसरी पारी, बैट्समन का प्रदर्शन खराब
दूसरी पारी में टीम इंडिया के ओपनर बैट्समन शुभमन गिल आठ रन बनाकर टिम साउथी की ब़ल पर आउट हो गये। गिल को साउथी ने LBW किया। रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 81 बॉल पर 30 रन बनाये। वह टिम साउथी की बॉल पर LBW आउट हुए। कैप्टन विराट कोहली ने दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। उन्हें जैमीसन ने वाटलिंग के हाथों कैच आउट करवा दिया। रहाणे ने 15 रन पर बोल्ट की बॉल पर अपना विकेट खो दिया और उनका कैच भी वाटलिंग ने लपका। रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नील वैगनर की गेंद पर बीजे वाटलिंग के हाथों लपके गये। रिषभ पंत को ट्रेंट बोल्ट ने 41 रन पर निकोल्स के हाथों कैच आउट करवा दिया। आर अश्विन भी सात रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हो गये। शमी 13 रन तो बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए। इशांत शर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में साउथी ने चार, बोल्ट ने तीन, जैमीसन ने दो जबकि वैगनर ने एक विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की पहली पारी, नहीं चल पाये बैट्समन
इंडिया के 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम और डोवेन कॉनवे ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। स्पिनर आर अश्विन ने इंडिया को पहली सफलता दिलायी। जब 30 रन पर लाथम को कैप्टन विराट कोहली के हाथों कैच करवाया। वहीं डैंजर बैट्समन कॉनवे को 54 रन पर इशांत शर्मा ने शमी के हाथों कैच करवाकर टीम इंडिया को बड़ी राहत पहुंचाई। मो. शमी ने रॉस टेलर को 11 रन पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया।न्यूजीलैंड का चौथा विकेट हेनरी निकोल्स के तौर पर गिरा जिन्हें इशांत शर्मा ने सात रन पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेलने वाले बीजे वाटलिंग जीरो पर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। मो. शमी ने ग्रैंडहोम को 13 रन पर आउट किया। ये पहली पारी में उनका तीसरा विकेट है। शमी ने जैमीसन को 21 रन पर आउट किया और पारी का चौथा विकेट लिया। कैप्टन केन विलियमसन ने 49 रन पर वो इशांत शर्मा की गेंद पर विराट कोहली के हाथों लपके गये। नील वैगनर को आर अश्विन ने बिना खाता खोले ही आउट कर दिया। जडेजा ने साउथी को 30 रन पर आउट किया। बोल्ट सात रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया की ओर से शमी ने चार, इशांत ने तीन जबकि अश्विन को दो तो वहीं जडेजा को एक सफलता मिली।
टीम इंडिया का पहली पारी, बैट्समन ने किया निराश
इंडिया को पहली पारी में रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। काइल जैमिसन ने रोहित शर्मा को 34 रन के स्कोर पर टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवा इस साझेदारी को तोड़ दिया। नील वैगनर ने टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को 28 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। चेतेश्वर पुजारा ने 54 बॉल पर आठ रन बनाये। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्लयू आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया।कैप्टन विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद पर LBW आउट हो ग/s। विराट कोहली ने 132 गेंदों पर 44 रन बनाए। युवा बल्लेबाज रिषभ पंत चार रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर टॉम लाथम के हाथों कैच आउट हो गये। अजिंक्य रहाणे को 49 रन पर नील वैगनर ने कैच आउट करवा दिया। आर अश्विन की पारी 22 पर टिम साउथी ने आउट किया। इशांत शर्मा चार रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह बिना खाता पैविलियन लौट गये। रवींद्र जडेजा को 15 रन पर ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में जैमीसन ने 5, वैगनर व बोल्ट ने दो-दो जबकि टिम साउथी ने एक विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाये।