यरुशलम। इजरायल की राजधानी यरुशलम के बाहरी इलाके में एक पूजा स्थल में शुक्रवार को फायरिंग में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गये। पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है।
पूर्वी यरुशलम में हुई फायरिंग
न्यूज एजेंसी रायटर ने इजरायल के विदेश मंत्रालय के हवाले से उक्त जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मौके पर हमलावर को गोली मार दी गई। इजरायली पुलिस ने बताया कि यह हमला पूर्वी यरुशलम के एक यहूदी इलाके नेवे याकोव में हुआ है। हमले के तुरंत बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर हमलावर को गोली मार दी। हालांकि पुलिस ने इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। न्यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी है। इजरायली मीडिया के अनुसार, बंदूकधारी पूर्वी यरुशलम का रहने वाला एक फलस्तीनी था हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इस हमले में मरने वालों की संख्या सात बताई है, जबकि एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है।
हमास ने की हमले की प्रशंसा
यह हमला वेस्ट बैंक में एक इजरायली सैन्य हमले में नौ लोगों की मौत के एक दिन बाद हुआ है। पूजा स्थल में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं लिया है। हालांकि गाजा को नियंत्रित करने वाले इस्लामी उग्रवादी समूह हमास ने हमले की जिम्मेदारी लिए बिना प्रशंसा की है। हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने कहा कि यह ऑपरेशन जेनिन में कब्जे वाले अपराध की प्रतिक्रिया के खिलाफ है। छोटे उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद ने भी जिम्मेदारी का दावा किए बिना हमले की प्रशंसा की।