- वाशिंगटन सुंदर का तूफानी हाफ सेंचुरी बेकार
नई दिल्ली। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रांची में तीन टी20I सीरीज का पहला मैच खेला गया। इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वहीं, न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए कॉनवे और मिचेल के हाफ सेंचुरी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में इंडियन टीम 155 रनों पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड टीम ने पहला टी-20 मैच 21 रनों से जीत लिया।
इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिशेल ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाया। कॉनवे ने 35 बॉल का सामना करते हुए 52 रनों की पारी खेली। इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं, मिशेल ने 30 बॉल में पांच छक्के और तीन चौकों की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेली। फिन ऐलन ने 35 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से वॉशिंगटन
सुंदर ने दो विकेट, जबकि शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।
इंडियन टीम के बैट्समैन पहले टी-20 मैच में फ्लॉप साबित हुए। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन चार रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल सात बनाकर पवेलियन लौटे। राहुल त्रिपाठी जीरो पर अपना विकेट गंवा बैठे। सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों पर 47 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 21 रनों पर आउट हुए। दीपक हुड्डा महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।