JPSC 2023 Result : डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की “पाठशाला” के 342 में 140 कैंडिडेट हुए सफल
झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC) एग्जाम 2023 की रिजल्ट में डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की “पाठशाला ने सफलता की नई कहानी लिख दी है है। डीएसपी द्वारा पढ़ाये गये 342 में 140 से अधिक कैंडिडेट्स ने JPSC एग्जाम सफलता पायी है। टॉप 10 में डीएसपी के पढ़ाये चार स्टूडेंट्स को जगह मिली है।
रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC) एग्जाम 2023 की रिजल्ट में डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की “पाठशाला ने सफलता की नई कहानी लिख दी है है। डीएसपी द्वारा पढ़ाये गये 342 में 140 से अधिक कैंडिडेट्स ने JPSC एग्जाम सफलता पायी है। टॉप 10 में डीएसपी के पढ़ाये चार स्टूडेंट्स को जगह मिली है।
यह भी पढ़ें:JPSC Result 2023 : विलुप्त होती आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय की बबीता कुमारी JPSC में हुईं सफल
पुलिस सर्विस में रहकर भी समय निकाल कर करते हैं मार्गदर्शन
सीनियर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव खुद पाठशाला के मार्गदर्शक हैं। डीएसपी कोचिंग में बच्चों को पढ़ाने के एवज में वे कोई शुल्क नहीं लेते हैं। जेपीएससी एग्जाम में पहला स्थान हासिल करने वाले रांची निवासी आशीष अक्षत के पिता सुबोध श्रीवास्तव झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर हैं। वह भी डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव का शिष्य थे। डीएसपी पद के लिए चयनित कुल 34 में से 19 कैंडिडेट इसी पाठशाला से हैं।
टॉप 10 की रैंकिंग में डीएसपी के “पाठशाला” का जलवा
1. टापर आशीष अक्षत।
2. अभय कुजूर।
5. स्वेता ।
8. संदीप प्रकाश।
ये सभी स्टूडेंट्स डीएसपी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तैयार हुए। अपनी मेहनत तथा उचित मार्गदर्शन में जेपीएसपी एग्जाम में शानदार प्रदर्शन किया।
डीएसपी की पाठशाला अर्थात सफलता की गारंटी
डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव केवल एक पुलिस अफसरनहीं, बल्कि “ऑफिसर मेकर” के रूप में फेसम हो चुके हैं। उनकी पाठशाला से 140 से अधिक स्टूडेंट्स विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए सलेक्ट हुए हैं। उनकी कोचिंग केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और समाज सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करती है।
समाज के लिए प्रेरणा बने
डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की पहल युवाओं के लिए मिसाल बन गई है। उन्होंने पुलिस विभाग में सेवा देते हुए एक शिक्षक के रूप में सैकड़ों युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाया है। ये बच्चों को निश्शुल्क मार्गदर्शन करते हैं। डीएसपी विकास श्रीवास्तव रांची के इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग स्कूल में पोस्टेड हैं। वे यूपीएससी, जेपीएसपी, बैंक सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आनलाइन करवाते हैं। डीएसपी की पाठशाला के नाम से विकास श्रीवास्तव का यूट्यूब चैनल है। आनलाइन पाठशाला सभी के लिए बिल्कुल फ्री है। ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले छात्र भी इसका लाभ उठा रहे हैं।
डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि हर विद्यार्थी में असीम प्रतिभाएं छिपी हैं। जरूरत है बस सही दिशा देने की। मेरा लक्ष्य है कि हर युवाओं में आत्मविश्वास जगा सकूं कि वह भी प्रशासनिक सेवाओं में अपनी जगह बना सकता है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय स्टूडेंट्स की लगन, अनुशासन और कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कोचिंग क्लास नहीं, बल्कि एक मिशन है, जो झारखंड के युवाओं को सेवा भाव और नेतृत्व के लिए तैयार करता है।
डीएसपी का मानना है कि अगर युवाओं को सही मार्गदर्शन और समय पर सही दिशा मिले, तो वे किसी भी परीक्षा को पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी तब होती है जब मेरे छात्र समाज के लिए जिम्मेदार अफसर बनते हैं। उनकी सफलता ही मेरी तपस्या का फल है।
पाठशाला का संचालन बेहद अनुशासित और रणनीतिक तरीके से किया जाता है। छात्रों को लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू और शारीरिक दक्षता की तैयारी भी करायी जाती है। विशेष तौर पर पुलिस सेवा में आने की इच्छुक युवा प्रतिभाओं के लिए यह संस्थान एक मजबूत प्लेटफॉर्म बन चुका है।






