जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने घर में घुसकर बीजेपी से  से जुड़े सरपंच की गोली मारकर मर्डर किया

साउथ कश्मीर के कुलगाम जिला के आडूरा पंचायत में शुक्रवार की रात को आतंकियों ने घर में घुसकर बीजेपी से जुड़े एक सरपंच की गोली मारकर मर्डर कर दी है। मारे गये सरपंच शब्बीर अहमद मीर की वाइफ भी पंचायत के वार्ड नंबर तीन की पंच थे।

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने घर में घुसकर बीजेपी से  से जुड़े सरपंच की गोली मारकर मर्डर किया

जम्मू। साउथ कश्मीर के कुलगाम जिला के आडूरा पंचायत में शुक्रवार की रात को आतंकियों ने घर में घुसकर बीजेपी से जुड़े एक सरपंच की गोली मारकर मर्डर कर दी है। मारे गये सरपंच शब्बीर अहमद मीर की वाइफ भी पंचायत के वार्ड नंबर तीन की पंच थे।

झारखंड: लालू यादव की बेल पिटीशन पर अब एक अप्रैल को होगी हाई कोर्ट में सुनवाई
कुलगाम जिले के आडूरा पंचायत के सरपंच शब्बीर अहमद मीर शुक्रवार की रात को अपने घर पर ही थे। तभी उनसे मिलने वालों की आड़ में आर्म्स से लैस आतंकी भी घर में घुस आये। सरपंच को नजदीक से गोलियां दाग दी। शब्बीर अहमद गोली लगने से जैसे ही जमीन पर गिरा कि आतंकी उसे मरा समझ वहां से फरार हो गये।लहूलुहान सरपंच को स्थानीय लोगों ने तुरंत उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गोलियां सरपंच के पेट में लगी थी। 

आसपास के क्षेत्र को घेर संयुक्त रूप से गहन तलाशी अभियान
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास भगदड़ मच गई। अफरातफरी और रात होने की वजह से आतंकियों को भागने में आसानी हुई। हालांकि सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया।  सेना की राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से आडूरा पंचायत और आसपास के क्षेत्र को घेर संयुक्त रूप से गहन तलाशी अभियान चलाया ।लेकिन आतंकियों का अभी कुछ पता नहीं चला है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि यह करतूत भी द रजिस्टेंस फ्रंट के आतंकियों की ही है। 
उल्लेखनीय कि आतंकियों ने फिर से पंचायत प्रतिनिधियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। दो दिन पहले ही पुलवामा जिले के ही खनमोह में लश्कर ए तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के आतंकियों ने पीडीपी से जुड़े सरपंच समीर अहमद की मर्डर कर दी थी। उससे पहले दो मार्च को आतंकियों ने कुलगाम के कोलपोरा में एक पंच माेहम्मद याकबू डार की गोली मारकर मर्डर कर दी थी।
 
पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में एनकाउंटर
साउथ कश्मीर के चक नीवा इलाके में सुरक्षा बलों को कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना रात को मिली। आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने संभावित ठिकाने को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को  घिरते देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी प्रारंभिक सूचना के मुताबिक मौके पर दो से तीन आतंकी सुरक्षा बलों से घिर चुके हैं। सुरक्षा बलों ने आसपास के लोगों को एनकाउंटर स्थल से हटा दिया है। वहां किसी को आने-जाने से रोक दिया गया है।