जम्मू-कश्मीर: सांबा सेक्टर से कश्मीर तक आर्म्स पहुंचाने वाले जैश के दो ओवरग्राउंड वर्कर अरेस्ट
पुलिस और सुरक्षा बलों ने सोमवार को आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के दो ओवरग्राउंड वर्करों उमर अहमद मलिक और सुहेल अहमद को अरेस्ट किया है। बीजबेहाड़ा निवासी इन दोनों ओवरग्राउंड वर्करों से भारी मात्रा में आर्म्स और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
जम्मू। पुलिस और सुरक्षाबलों ने सोमवार को आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के दो ओवरग्राउंड वर्करों उमर अहमद मलिक और सुहेल अहमद को अरेस्ट किया है। बीजबेहाड़ा निवासी इन दोनों ओवरग्राउंड वर्करों से भारी मात्रा में आर्म्स और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
पुलिस और सुरक्षाबलों ने साउथ कश्मीर के बीजबेहाड़ा निवासी अहमद मलिक और सुहेल अहमद मलिक जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठन के दो ओवरग्राउंड वर्करों को रामबन से पकड़ा है। प्रारंभिक जांच से जो बात सामने आ रही है उससे पता चलता है कि पकड़े गये ये दोनों ओवरग्राउंड वर्कर सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये इंडियन बोर्डर के इस ओर आने वाले आर्म्स को सांबा सेक्टर से कश्मीर तक पहुंचाने के काम को अंजाम देते थे।
दोनों ओवरग्राउंड वर्कर जैश ए मोहम्मद के हैंडलर आकिब उर्फ अल्फा के साथ लगातार संपर्क में थे। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कड़ी पूछताछ़ करने के बाद कई सनसनी खेज खुलासे होने की संभावना है। अलबत्ता जैश ए मोहम्मद के इन दोनों आतंकवादियों के कब्जे से दो असाल्ट राइफल, एक पिस्तौल, 16 ग्रेनेड, असॉल्ट राइफल की नौ मैगजीन और पिस्तौल की 269 गोलियां भी बरामद हुई हैं।
रामबन एसएसपी डॉ. हसीब उल रहमान ने जैश के दो ओवरग्राउंड वर्करों के पकड़े जाने की पुष्टि की है।उन्होंने कहा कि आरंभिक जांच में काफी कुछ पता चला है।