जम्मू- कश्मीर: श्रीनगर रामबाग एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्ला समेत दो आतंकी मारा गया
श्रीनगर के रामबाग ओल्ड बरजुल्ला एरिया में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्लाह दनयाली इरशाद को मार गिराया है।
- सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाइउंटर
श्रीनगर। श्रीनगर के रामबाग ओल्ड बरजुल्ला एरिया में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्लाह दनयाली को मार गिराया है। पाकिस्तान निवासी सैफुल्ला के साथ पुलवामा का निवासी दूसरा आतंकवादी इरशाद भी ढेर हो गया। आइजी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
पुलिस काफी दिनों से सैफुल्ला की तलाश में थी। लश्कर कमांडर का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी जीत है। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों के शव अपने कब्जे में लिए हैं। एनकाउंटर स्थल से भारी मात्रआ में आर्म्स व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्ला ने इस साल नॉर्थ कश्मीर में काम कर रहा था। पिछले दो महीनों से साउथ कश्मीर में अपनी एक्टिविटी बढ़ायी थी। सैफुल्लाह ने ही पिछले 24 सितंबर को सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ का एएसआई शहीद हो गया था। कांडीजाल पांपोर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए एक अन्य हमले में भी सैफुल्लाह का हाथ था।इस हमले में दो जवान शहीद हुए थे।
आइजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि रविवार शाम को ही सैफुल्ला समेत दो आतंकियों के रामबाग इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की सर्च शुरु कर दी। आतंकियों ने सोमवार को तड़के जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को सरेंडर करने के लिए कहा। आतंकियों ने बात नहीं मानी और फायरिंग जारी रखी।सुरक्षा बलों की जबावी कार्रवाई में दोनों आतंकी ढेर हो गये।
जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 180 आंतकवादी मारे गये
डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों में हुए चार ऑपरेशन में 10 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। एक ने सरेंडर कर दिया।
डीजीपी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 'पिछले पांच दिन में आतंकवादियों के खिलाफ चलाये गये चार ऑपरेशन में 10 आतंकवादी मारे गये हैं। डोडा में एक आतंकवादी ने सरेंडर कर दिया। इससे पूछताछ चल रही है। आज के ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर सैफुल्लाह मारा गयाजो तीन बड़े हमलों में शामिल था।इनमें सीआरपीएफ के तीन जवानों की जान चली गई थी।''
डीजीपी ने बताया कि इस साल 75 सफल ऑपरेशन में 180 आतंकवादी मारे गये हैं। 138 आतंकवादी और उनके सहयोगी पकड़े गये हैं। उन्होंने कहा कि इस साल ऑपरेशनों की सफलता ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से एक तरफ राज्य में आतंकवादी संगठनों में भर्तियों में कमी आई है। दूसरी तरफ आर्मी नेबोर्ड पार से होने वाले घुसपैठ पर काफी हद तक लगाम लगा दिया है।