Jharkhadnd: झारखंड पुलिस के 11 सार्जेंट मेजर व सार्जेंट का ट्रांसफर, पुलिस हेडक्वार्टर का आदेश जारी
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने 11 सार्जेंट मेजर और सार्जेंट का ट्रांसफर किया है। इनमें चार सार्जेंट मेजर और सात सार्जेंट शामिल हैं। डीआईजी कार्मिक ने सार्जेंट मेजर और सार्जेंट के ट्रांसफर से संबंधित आदेश बुधवार को जारी कर दी है। ट्रांसफर किये गये सार्जेंट मेजर और सार्जेंट संबंधित जिले में तीन साल से अधिक समय से पोस्टेड थे।
रांची। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने 11 सार्जेंट मेजर और सार्जेंट का ट्रांसफर किया है। इनमें चार सार्जेंट मेजर और सात सार्जेंट शामिल हैं। डीआईजी कार्मिक ने सार्जेंट मेजर और सार्जेंट के ट्रांसफर से संबंधित आदेश बुधवार को जारी कर दी है। ट्रांसफर किये गये सार्जेंट मेजर और सार्जेंट संबंधित जिले में तीन साल से अधिक समय से पोस्टेड थे।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों व इकाईयों में पदस्थापित रीडर की डिटेल्स मांगी
सार्जेंट मेजर अजीत कुमार झा को झारखंड जगुआर, सार्जेंट मेजर अभिमन्यु कुमार को गुमला जिला बल,सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार को बोकारो जिला बल, सार्जेंट मेजर जोय प्रभाकर लकड़ा को बोकारो जिला बल भेजा गया है।
सार्जेंट दीपक कुमार को गुमला जिला बल, सार्जेंट विमल कुमार चंद्रवंशी को पलामू जिला बल, सार्जेंट मेरी खलको को पलामू जिला बल, सार्जेंट पंकज कुमार भारती को गढ़वा जिला बल, सार्जेंट रविंद्र कुमार यादव को बोकारो जिला बल, सार्जेंट आकाशदीप को बोकारो जिला बल, सार्जेंट दीना हांसदा को बोकारो जिला बल सार्जेंट सुरेन मुर्मू को बोकारो जिला बल, सार्जेंट पीयूष कुमार को गिरिडीह जिला बल व सार्जेंट मुकेश कुमार को लोहरदगा जिला बल में ट्रांसफर किया गया है।