Jharkhand: पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों व इकाईयों में पदस्थापित रीडर की डिटेल्स मांगी
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों और इकाईयों में पोस्टेड रीडर की डिटेल्स जानकारी मांगी है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर नेने सीआईडी के डीजी, सभी जोनल आईजी, सभी डीआईजी, सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और सभी वाहिनी के कमांडेंट को पत्र लिखा है।
रांची। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों और इकाईयों में पोस्टेड रीडर की डिटेल्स जानकारी मांगी है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर नेने सीआईडी के डीजी, सभी जोनल आईजी, सभी डीआईजी, सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और सभी वाहिनी के कमांडेंट को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें: Bihar: वैशाली में ट्रिपल मर्डर, पिता ने दो मासूम बच्ची और वाइफ का किया मर्डर
पुलिस हेडक्वार्टर ने रीडर से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों और इकाईयों में कार्यरत रीडर से संबंधित अपडेट लिस्ट पुलिस हेडक्वार्टर में नहीं होने से कार्यों के निष्पादन में कठिनाई हो रही है।अभिलंब संबंधित जानकारी हेडक्वार्टर को उपलब्ध करायें।
जिन बिंदुओं पर मांगी गयी है जानकारी
पुलिस हेडक्वार्टर नेने सभी जिलों और इकाईयों में कितने रीडर पोस्टेंड हैं। कब से पोस्टेड हैं इसकी जानकारी मांगी गयी है। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि और नियुक्ति की तिथि से संबंधित भी जानकारी उपलब्ध करने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि मांगी गयी जानकारी जल्द पुलिस हेडक्वार्टर ने को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।