झारखंड: चतरा के मगध आम्रपाली प्रोजेक्ट में 83.63 करोड़ रुपये के कोयला घोटाला में ईडी ने दर्ज किया FIR
सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) की चतरा स्थित मगध आम्रपाली एरिया के आम्रपाली प्रोजेक्ट से 83.63 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले में ईडी ने FIR दर्ज किया है। ईडी ने मनी लॉड्रिंग में दर्ज यह केस सीबीआइ की रांची एसीबी में विगत 17 अगस्त 2021 को दर्ज FIR व इन्विस्टगेशन में आये तथ्यों के आधार पर की है।
रांची। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) की चतरा स्थित मगध आम्रपाली एरिया के आम्रपाली प्रोजेक्ट से 83.63 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले में ईडी ने FIR दर्ज किया है। ईडी ने मनी लॉड्रिंग में दर्ज यह केस सीबीआइ की रांची एसीबी में विगत 17 अगस्त 2021 को दर्ज FIR व इन्विस्टगेशन में आये तथ्यों के आधार पर की है।
महाराष्ट्र: नवाब मलिक की अरेस्टिंग, कुर्ला की जमीन, मनी लॉन्ड्रिंग, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन
आठ लाख 75 हजार 774 मिट्रिक टन गायब मिला था कोयला
सीबीआइ रांची व सीसीएल की जांच टीम के औचक निरीक्षण में चतरा के मगध आम्रपाली एरिया स्थित आम्रपाली प्रोजेक्ट के कोयला स्टॉक से आठ लाख 75 हजार 774 मिट्रिक टन कोयला गायब मिला था। इससे सीसीएल को करीब 83 करोड़, 63 लाख, 64 हजार, 471 रुपये का घाटा हुआ था। इस के बाद सीबीआइ की रांची एसीबी ने गत वर्ष 17 अगस्त 2021 को आम्रपाली प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अफसर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर सहित सात नेम्ड व अन्य अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज की थी।
फर्जी दस्तावेज पर धोखाधड़ी करने का आरोप
आरोपितों पर एक आपराधिक साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था। सीबीआइ को यह सूचना मिल रही थी कि लंबे समय से सभी आरोपित एक आपराधिक साजिश के तहत मेजरमेंट बुक में छेड़छाड़ कर कोयला गायब करवा रहे हैं। इसके बाद सीसीएल के सीनीयर अफसरों के साथ सत्यापन के लिए एक टीम बनी। छानबीन शुरू की गई थी। छानबीन में पता चला था कि कोयला स्टॉक से आठ लाख 75 हजार 774 मिट्रिक टन कोयला गायब है।
ईडी ने जिनके खिलाफ दर्ज किया है FIR
दिलीप कुमार शर्मा : प्रोजेक्ट ऑफिसर, आम्रपाली परियोजना, चतरा।
शंभू कुमार झा : मैनेजर, आम्रपाली परियोजना, चतरा।
उमेश कुमार सिंह : सीनियर मैनेजर सर्वेयर, मगध आम्रपाली एरिया, सीसीएल, चतरा।
पंकज कुमार झा : सीनियर सर्वेयर अफसर, मगध आम्रपाली एरिया, सीसीएल, चतरा।
निहार रंजन साव : चीफ मैनेजर माइनिंग, मगध आम्रपाली एरिया, सीसीएल, चतरा।
मेसर्स एएमपीएल-एमआइपीएल-जीसीएल (जेवी) कोलकाता के सभी डायरेक्टर।
मेसर्स एएमपीएल-एमआइपीएल-जीसीएल (जेवी) कोलकाता, अन्य अननोन।