महाराष्ट्र: नवाब मलिक की अरेस्टिंग, कुर्ला की जमीन, मनी लॉन्ड्रिंग, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

ईडी ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक कुर्ला की उस जमीन के के मामले में अरेस्ट की है जिसे उन्होंने कई साल पहले कौड़ियों के दाम पर अंडरवर्ल्ड के लोगों से खरीदा था। मलिक से इस जमीन के अलावा दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले उनसे पूछ्ताछ की गयी। 

महाराष्ट्र: नवाब मलिक की अरेस्टिंग, कुर्ला की जमीन, मनी लॉन्ड्रिंग, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

मुंबई। ईडी ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक कुर्ला की उस जमीन के के मामले में अरेस्ट की है जिसे उन्होंने कई साल पहले कौड़ियों के दाम पर अंडरवर्ल्ड के लोगों से खरीदा था। मलिक से इस जमीन के अलावा दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले उनसे पूछ्ताछ की गयी। 

लालू यादव ने हाई कोर्ट में बेल के लिए दाखिल की याचिका, बढ़ती उम्र और बीमारियों का दिया हवाला

टाडा के आरोपियों की जमीन
महाराष्ट्र के एक्स सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुछ महीनों पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि नवाब मलिक ने 1993 बम विस्फोट के दो आरोपियों से कुर्ला इलाके में लगभग तीन एकड़ जमीन को खरीदा था। फडणवीस ने कहा था, यह जमीन कौड़ियों के दाम पर नवाब मलिक द्वारा खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि उस समय इन दोनों आरोपियों पर टाडा के तहत मुकदमा चल रहा था। टाडा के आरोपियों के जमीन को सरकार अपने कब्जे में लेती है, ऐसा कानून उस समय था। लिहाजा सवाल यह भी उठता है कि क्या नवाब मलिक ने इस जमीन को सरकारी कब्जे में जाने से बचाने के लिए खरीदा था?

अंडरवर्ल्ड और नवाब मलिक कनेक्शन
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन काफी पुराना है। इसके दो किरदार हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से पहला किरदार है सरदार शाह वली खान जो 1993 बम धमाकों का आरोपी है। वो फिलहाल उम्रकैद की सजा काट रहा है। सरदार पर यह आरोप था कि उसने टाइगर मेमन के कहने पर बीएमसी की बिल्डिंग और अन्य जगहों पर बम रखने के लिए रेकी की थी। इसके अलावा अल हुसैनी बिल्डिंग में जहां टाइगर मेमन रहता था। वहां कार में भी विस्फोटक भरने का काम इसी सरदार नाम के व्यक्ति ने किया था।
दूसरा का किरदार मोहम्मद सलीम पटेल

'मोहम्मद सलीम पटेल' सलीम पटेल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का आदमी है। वह दाऊद की बहन हसीना पारकर का बॉडीगार्ड और ड्राइवर भी था। फडणवीस ने कहा कि जब हसीना को अरेस्ट किया गया था। तब पटेल को भी मुंबई पुलिस ने पकड़ा था। इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसाार हसीना के नाम पर मुंबई में संपत्ति जमा होती थी। यह सब सलीम पटेल के नाम पर लिस्ट होती थी। यानी पावर ऑफ अटॉर्नी सलीम पटेल के नाम होती थी।

तीसरा किरदार छोटा शकील
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम हवाला रैकेट संभालने की जिम्मेदारी छोटा शकील के पास है। मुंबई में शकील इस हवाला रैकेट को अपने खास गुर्गों के जरिये के ऑपरेट करवाता है। मुंबई में छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी हिरासत में लिया था। यहीं से इस मामले की शुरुआत हुई थी। सलीम फ्रूट मुंबई में दाऊद की बहन हसीना पारकर के हवाला रैकेट की देखरेख करता था। साल 2014 में हसीना पारकर की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। तब से वह पारकर और दाऊद गैंग के कामकाज को देखता था।

चौथा किरदार है इकबाल कासकर
इकबाल कासकर को ईडी ने कुछ दिनों पहले मनी लॉन्ड्रिंग की पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया था। सलीम फ्रूट ने ईडी की पूछताछ में इकबाल कासकर का नाम लिया था। इकबाल कासकर ने पूछताछ में नवाब मलिक का नाम लिया था। उसी के बाद ईडी ने मलिक को लंबी पूछताछ के बाद अरेस्ट किया है।
मलिक ने विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी

फडणवीस ने सवाल किया था कि नवाब मलिक आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी? फडणवीस ने दावा किया था कि चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है। मेरे पास जो सारे सबूत हैं, मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा। मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा, ताकि उनको भी पता चले कि उनके मिनिस््टर्स ने क्या गुल खिलाए हैं। 
कोर्डेलिया क्रूज मामले के बाद मलिक ने वानखेड़े पर लगाये थे आरोप

नवाब मलिक पिछले कुछ महीनों से खबरों में रहे हैं।  उन्होंने मुंबई के नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के एक्स रीजनल डायरेक्टर निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ कई निजी और सर्विस से जुड़े आरोप लगाये थे, हालांकि वानखेड़े ने उन आरोपों से इन्कार किया था। मलिक ने ये आरोप पिछले साल अक्टूबर में कोर्डेलिया क्रूज पर एनसीबी छापे के तुरंत बाद लगाये थे जिसमें अभिनेता शाह रुख खान के पुत्र आर्यन खान समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

मलिक के दामाद को भी किया था अरेस्ट

इसके बाद एनसीबी के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर ने मुंबई जोन द्वारा की जा रहीं छह जांचों को अपने हाथ में ले लिया था। फिर उन्हें दिल्ली स्थित एसआइटी को ट्रांसफर कर दिया था। यही नहीं, कोर्डेलिया क्रूज केस में वसूली के आरोप लगने के बाद वानखेड़े और उनकी टीम की भूमिका जांचने के लिए सतर्कता जांच के आदेश भी दिए गए थे। ड्रग्स के एक मामले में पिछले साल एनसीबी की मुंबई इकाई ने नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी अरेस्ट किया था।