झारखंड: निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर फोड़ा एटम बम... CM हेमंत और सभी मिनिस्टर्स से ED करेगी पूछताछ
झारखंड के CM हेमंत सोरेन के खिलाफ लगातार आक्रामक चल रहे उनके धुर विरोधी बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे ने फिर से एक नया ट्वीट कर पूरे स्टेट में हड़कंप मचा दिया है। एमपी ने दावा किया है कि ईडी ने पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन समेत पूरे झारखंड कैबिनेट को बुलाया है।
बीजेपी एमपी का जावा सभी को बुलावा का नोटिस भेजा गया
- तीन वर्षों में बांग्लादेश की लगातार यात्रा करने वालों का पता चला
- बांग्लादेश के साथ अवैध व्यापार व लेन देन का हिसाब सेंट्रल एजेंसियों को मिला
रांची। झारखंड के CM हेमंत सोरेन के खिलाफ लगातार आक्रामक चल रहे उनके धुर विरोधी बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे ने फिर से एक नया ट्वीट कर पूरे स्टेट में हड़कंप मचा दिया है। एमपी ने दावा किया है कि ईडी ने पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन समेत पूरे झारखंड कैबिनेट को बुलाया है।
सीवान: इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, मैनेजर को बंधक बना मात्र 10 मिनट में समेट लिए कैश
झारखंड में @dir_ed ने माइनिंग पॉलिसी,शराब पॉलिसी,सभी विभाग के ट्रांसफ़र व पोस्टिंग पॉलिसी , स्मार्ट सीटी पॉलिसी,उद्योग नीति इत्यादि को समझने के लिए पूरे मंत्रीमंडल के सदस्यों को ससम्मान बुलाने का निर्णय किया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 31, 2022
निशिकांत ने मंगलवार को ट्विटर कर लिखा- झारखंड में ईडी ने सरकार की माइनिंग पॉलिसी, शराब पॉलिसी, सभी विभाग के ट्रांसफर व पोस्टिंग पॉलिसी, स्मार्ट सीटी पॉलिसी, उद्योग नीति इत्यादि को समझने के लिए पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों को ससम्मान बुलाने का निर्णय किया है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को माइनिंग लीज़ देने वाले सत्यजीत कुमार का खेल देखिए, ग़लत लीज़ देने के बाद देश छोड़ना चाहते थे,जिस दिन पूजा सिंघल के यहाँ छापा पड़ा,उसी दिन ज्वाइन कर लिया । वाह रे घोटाला pic.twitter.com/BUFelDy0cd
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 31, 2022
इससे पहले निशिकांत ने ट्वीट किया कि पिछले तीन वर्षों में बांग्लादेश की लगातार यात्रा करने वाले, झारखंड का पैसा बांग्लादेश के रास्ते भेजने वाले को खोज लिया है। आदिवासीयों के नाम पर परिवारवादी व देशद्रोही व्यक्ति की ख़ैर नहीं पिछले तीन वर्षों में बांग्लादेश की लगातार यात्रा करने वाले, झारखंड का पैसा बांग्लादेश के रास्ते भेजने वाले को भी ईडी खोज लिया है। बांग्लादेश के साथ अवैध व्यापार व लेन देन का हिसाब केन्द्रीय एजेंसियों को मिला। झारखंड की इस दुर्गति के लिए ज़िम्मेदार है,जिसने इसके पहले मधु कोड़ा जी से राज्य लुटवाया अब बांग्लादेश के व्यापारियों से?
पिछले तीन वर्षों में बांग्लादेश की लगातार यात्रा करने वाले, झारखंड का पैसा बांग्लादेश के रास्ते भेजने वाले @NIA_India ने खोज लिया है । आदीवासीयों के नाम पर परिवारवादी व देशद्रोही व्यक्ति की ख़ैर नहीं ।
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 30, 2022
उल्लेखनीय है कि निशिकांत दूबे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा आरोप लगाती रही है कि वे जांच एजेंसी के संपर्क में हैं। और ईडी की किसी भी कार्रवाई की सूचना वे ट्विटर पर पहले ब्रेक कर देते हैं। इससे पहले निशिकांत दूबे ने यह दावा किया था कि अबतक जितने लोगों के यहां रेड हुई है, उनके मोबाइल से बेहद चौंकाने वाली गोपनीय जानकारियां मिली हैं। कई मोबाइल में बेहयाई की गंदी तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं। जिसे देखकर नेताओं और अफसरों को अपना मुंह ढंककर रखना पड़ेगा।
बांग्लादेश के साथ अवैध व्यापार व लेन देन का हिसाब केन्द्रीय एजेंसियों को मिला ।झारखंड की इस दुर्गति के लिए @INCIndia ज़िम्मेदार है,जिसने इसके पहले मधु कोड़ा जी से राज्य लुटवाया अब बांग्लादेश के व्यापारियों से?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 30, 2022
निशिकांत दूबे ने विशाल चौधरी से मिले 12 मोबाइल फोन में 210 जीबी डाटा होने का दावा किया था। बीजेपी एमपी ने पूजा सिंघल के यहां रेड के बाद प्रेम प्रकाश के संपर्क में रहने वाले सैंकड़ों लोगों के मोबाइल नंबर बदले जाने की जानकारी अपने ट्विवटर पर दी थी। निशिकांत दूबे ने पिछले दिनों हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को चेतावनी दिए जाने पर कहा था कि जांच एजेंसी ने पहले तो सुप्रीम कोर्ट में मौखिक और बाद में झारखंड हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि अबतक पकड़े गये सभी भ्रष्टाचारियों का लिंक हेमंत सोरेन से जुड़ा है। निशिकांत दुबे ने इंटरनेट मीडिया में कहा था कि ईडी की जद में आए रांची के विशाल चौधरी के पास से जो मोबाइल जब्त हुआ है, उसमें कई राज की बातें हैं। ईडी को यह बड़ी कामयाबी मिली है। ईडी इसकी जांच कर रही है। इससे कई लोग बेनकाब हो सकते हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत जी का डर देखिए अपने भ्रष्टाचार की तुलना एक २० साल के बच्चे आर्यन खान से कर रहे हैं ।ED ने २० करोड़,खुद का माइनिंग,परिवार के नाम से ज़मीन,दलालों के मोबाइल से जानकारी खुद बना लिया ।आपके बुद्धि पर तरस आता है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 29, 2022
बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे पर शुरू से ही जेएमएम के कई लीडर यह आरोप लगाते रहे हैं कि ईडी की कार्रवाई की एडवांस सूचनाएं एमपी को कैसे मिल जाती हैं। क्या ईडी के अफसर बीजेपी एमपी के इशारे पर काम करते हैं या अपनी गोपनीय जानकारी एमपी से पहले साझा करते हैं। देखा जा रहा कि निशिकांत दुबे इंटरनेट मीडिया पर जो कुछ इशारा दे रहे हैं, उसी के अनुरूप ईडी की कार्रवाई हो रही है। इससे ईडी की कार्रवाई कठघरे में खड़ी नजर आ रही है। झारखंड में चल रही ईडी की कार्रवाई के दौरान निशिकांत दुबे ने जिन जिन नामों का उल्लेख किया था, प्राय: सभी के यहां ईडी कार्रवाई कर चुकी है। नियमानुसार, सेंट्रल जांच एजेंसियों को अपनी कार्रवाई किसी से साझा करने की अनुमति नहीं होती है। वह सीधे होम मिनिस्टरी के अधीन होती हैं। निशिकांत दुबे की भविष्यवाणियां कैसे सच हो रही हैं, यह जांच का विषय हो सकता है।