सीवान: इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, मैनेजर को बंधक बना मात्र 10 मिनट में समेट लिए कैश

बिहार के सीवान में क्रिमिनलों ने सोमवार को इंडियन बैंक से 20 लाख रुपये लूट लिए। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक में पांच क्रिमिनलों ने मैनेजर और कैशियर को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते एसपी शैलेश कुमार सिन्हा कई थाने की के साथ बैंक पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

सीवान: इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, मैनेजर को बंधक बना मात्र 10 मिनट में समेट लिए कैश

पटना। बिहार के सिवान में क्रिमिनलों ने सोमवार को इंडियन बैंक से 20 लाख रुपये लूट लिए। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक में पांच क्रिमिनलों ने मैनेजर और कैशियर को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते एसपी शैलेश कुमार सिन्हा कई थाने की के साथ बैंक पहुंचकर जांच-पड़ताल की।  

यह भी पढ़ें:बिहार: लालू प्रसाद के साले व एक्स एमपी साधु यादव को तीन साल की सजा, MPMLA कोर्ट का फैसला

टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के सबसे व्यस्ततम रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक में दोपहर 1:30 बजे पांच क्रिमिनल मुंह पर मास्क लगा आर्म्स एवं चाकू से लैस होकर घुसे। क्रिमिनलों ने लूट की इस घटना को बदमाशों ने महज दस मिनट में अंजाम दिया गया। बैंक से लूटे गये कैश तीन पिट्ठू बैग में रखकर क्रिमिनल भाग निकले। बैंक का सीसी कैमरा लाइन नहीं रहने के कारण बंद था। पुलिस  बैंक के बाहर अन्य दुकानों में लगे सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है।
विरोध करने पर मैनेजर एवं कैशियर को पीटा 
बैंक में इंट्री करते ही दो क्रिमिनलों ने बैंक मैनेजर चंदन कुमार सिंह को अपने कब्जे में लेकर अंदर तिजोरी के पास ले गये। वहीं दो बदमाशों ने कैशियर अमित कुमार को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों के द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई भी की। मैनेजर एवं कैशियर को अपने कब्जे में लेने के बाद बदमाशों ने अंदर के तिजोरी खुलवा कर सभी बड़े नोट ले लिया। इसके बाद कैश काउंटर पर आकर वहां के भी सभी नोट ले लिए। भी नोट को तीन पिट्ठू बैग में कर के लेकर फरार हो गये।