झारखंड: रांची-टाटा फोरलेन पर भीषण हादसा, ट्रक ने स्कूल वैन को रौंदा, तीन बच्चों की मौत
रांची टाटा एनएच 33 पर सूर्य मंदिर के तेजबारिश के बीच हाइ स्पीड एक मालवाहक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी को रौंद दिया। इससे वैन में सवार से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, कई बच्चे घायल हो गये हैं। इनमें एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
रांची। रांची टाटा एनएच 33 पर सूर्य मंदिर के तेजबारिश के बीच हाइ स्पीड एक मालवाहक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी को रौंद दिया। इससे वैन में सवार से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, कई बच्चे घायल हो गये हैं। इनमें एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: साहूकारों का कर्ज नहीं लौटायेंगे आदिवासी, स्टेट गवर्नमेंट बना रही कानून: CM हेमंत सोरेन
एक्सीडेंट के बाद हाइ स्पीड ट्रक रोड किनारे पलट गया। ट्रक के ड्राइवर व खलासी भी घायल हुए हैं। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने जमशेदपुर रांची रोड को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने लोगों को समझा-बुजाकर जाम हटवाया। ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. ग्रामीणों का आरोप है कि फोरलेन पर बड़े वाहन अनकंट्रोल स्पीड से दौड़ रहे हैं। इन वाहनों की स्पीड पर किसी तरह का कोई कंट्रोल नहीं है।
उल्लेखनीय कि कुछ माह पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने सरकारी अफसरों कोर्ट में बुलाकर कहा था कि फोरलेन पर स्पीड कंट्रोल संबंधित उपाय किए जाएं। क्योंकि हादसों की संख्या काफी बढ़ गई है। सरकार की ओर से कहा गया था कि कई तरह के उपकरण खरीदने की कवायद चल रही है। जल्द ही हाइ स्पीड वाहनों पर कैमरों के जरिए निगरानी की जायेगी। लेकिन अभी तक सरकार की यह कवायद फाइल से बाहर नहीं निकल सकी है। अब भी फोरलेन पर वाहनों की स्पीड अनकंट्रोल है।