झारखंड: गढ़वा  श्रीबंशीधर नगर के SDPO का रीडर को आठ हजार रुपये घूस लेते ACB ने दबोचा  

पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी के रीडर एएसआइ अनिल सिंह को आठ रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। एसीबी के डीएसपी अशोक गिरी के नेतृत्व में एसडीपीओ ऑफिस में ही रीडर को घूस लेते दबोचा गया। 

झारखंड: गढ़वा  श्रीबंशीधर नगर के SDPO का रीडर को आठ हजार रुपये घूस लेते ACB ने दबोचा  

गढ़वा। पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी के रीडर एएसआइ अनिल सिंह को आठ रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। एसीबी के डीएसपी अशोक गिरी के नेतृत्व में एसडीपीओ ऑफिस में ही रीडर को घूस लेते दबोचा गया। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: देवघर हिंदी विद्यापीठ के सर्टिफिकेट लेने वाले पुलिस कांस्टेबल व हवलदार को नहीं मिलेगी प्रोमोशन
यह है मामला

बताया जाता है कि रमना पुलिस स्टेशन एरिया के हारादाग गांव निवासी अंतु चौधरी ने मारपीट के एक केस में एसीडीपीओ की सुपरविजन के दौरीन सेक्शन हटाने के नाम  रीडर अनिल सिंह पर घूस मांगने का कंपलेन एसीबी पलामू से किया था। अंतु ने कहा था कि रीडर बगैर घुस के काम नहीं करने की बात कह रहा है। एसीबी पलामू टीम के सत्यापन में रीडर के खिलाफ आरोप सही पाया गया। 
एसीबी टीम डीएसपी अशोक गिरि के नेतृत्व में श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ ऑफिस पहुंची। अंतु आठ हजार रुपये एसडीपीओ ऑफिस के रीडर अनिल सिंह को जैसे ही दिया उसी दौरान एसीबी टीम उसे दबोच ली। एसीबी की कार्रवाई से एसडीपीओ ऑफिस में हड़कंप मच गया। एसीबी टीएम घूसखोर रीडर को अरेस्ट कर मेदिनीनगर पहुंची। कागजी कार्रवाई पूरी कर रीडर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। 
आरोप है कि एएसआइ अनिल सिंह काफी दबंग है। बिहार के बक्सर जिला का रहने वाला है। वह कार से ऑफिस आता-जाता है। पीड़ित बातचीत के दौरान घूस मांगने की ऑडियो रिकार्डिंग भी एसीबी को मिल गयी है। आरोप है कि रीडर एक लाख रुपये  घूस पहले ले लिया था। आठ हजार शेष रकम के लिए प्रेशर बनाये हुए था।