झारखंड: रांची पुलिस गेस्ट हाउस में गैंगरेप के आरोपी ASI की पीड़िता ने टीआइपी में की पहचान, केयरटेकर भी जेल गया

लोअर बाजार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने राजधानी रांची के ओल्ड पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में 14 वर्ष की नाबालिग से गैंगरेप के मामले में केयरटेकर अरविंद कुमार भी अरेस्ट कर कर जेल भेजा दिया है।दूसरी ओर पीड़िता ने टीआईपी में जेल में बेद आरोपी एएसआइ की पहचान कर ली है। 

  • पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लिये जायेंगे अन्य आरोपी

रांची। लोअर बाजार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने राजधानी रांची के ओल्ड पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में 14 वर्ष की नाबालिग से गैंगरेप के मामले में केयरटेकर अरविंद कुमार भी अरेस्ट कर कर जेल भेजा दिया है। पुलिस जांच में केयरटेकर की भी संलिप्तता सामने आयी है।  दूसरी ओर पीड़िता ने टीआईपी में जेल में बेद आरोपी एएसआइ की पहचान कर ली है। 
पुलिस ने पीड़िता से टेस्ट आईडेंटिफिकेशन परेड (टीआईपी) द्वारा जेल भेजे गये एएसआई राजकुमार शर्मा सहित अन्य आरोपितों की पहचान कराई। पीड़िता ने आरोपित एएसआई राजकुमार की पहचान कर ली  है। टीआईपी कराने के लिए पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ बिरसा मुंडा सेंट्रलजेल होटवार गई थी। जहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीआईपी में पीड़िता ने एएसआइ की पहचान की। राजकुमार शर्मा के चेहरे पर पहले से ज्यादा दाढ़ी बढ़ गई थी, इसके बावजूद छात्रा ने उसकी पहचान की है। 
स्पीडी ट्रायल होगा, एसआइ बने केस के आइओ
पुलिस अब टीआई परेड को इन्विस्टीगेशन में शामिल करेगी। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।गैंगरेप मामल के आइओ को बदल दिया गया है। प्रारंभ में किडनैप का केस दर्ज किया गया था। केस के आइओ एएसआइ नरेश यादव थे। गैंगरेप का मामले सामने के बाद पॉक्सो और रेप से संबंधित जोड़ा गया है। पॉक्सो की धारा होने की वजह से केस का आईओ एएसआई की जगह सब इंस्पेक्टर को बनाया गया है।  पुलिस ने इस मामले को स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सजा दिलाने का फैसला लिया है।पुलिस इस मामले में कोर्ट को स्पीडी ट्रायल के लिए अर्जी देगी। 
आरोपित एएसआइ राजकुमार शर्मा सीसीआर में पोस्टेड था। पीड़िता को सबसे पहले एएसआई ने ही शिकार बनाया था। उसने पीड़िता को बताया था कि रांची के एक होटल में उसका बीयर बार चलता है। वह पीसीआर में भी तैनात है।एएसआई के बाद पीड़िता के इंस्टाग्राम फ्रेंड विपुल ने रेप किया था। विपुल ने रातभर पुलिस गेस्ट हाउस में रेप किया था। इसके बाद सुबह ओला कैब बुक करके पीड़िता को पलामू के डाल्टनगंज भेज दिया था। जहां पीड़िता अपने परिचित दोस्त करण के यहां रुकी थी। इस घटना में शामिल विपुल और करण को पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। बाद में पीड़िता का बयान सामने आने के बाद मामले में एसआई राजकुमार शर्मा पकड़ा गया।
फ्लैश बैक
पीड़िता के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। नाबालिग 13 अगस्त को ट्यूशन जाने के नाम पर घर से निकली थी। इसके बाद आरोपितों के बहकावे में आकर ट्रैप हो गई और उसके साथ गैंगरेप की घटना घटी। नाबालिग की पिता की कंपलेन पर लोअर बाजार पुलिस स्टेशन में पहले किडनैप का एफआइआर दर्ज हुआ था। नाबालिग को बरामद करने के बाद सीडब्ल्यूसी के समक्ष 18 अगस्त को बयान दर्ज कराया गया। इसी बयान में यह बात सामने आई थी कि नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई है।नाबालिग ने बताया था कि वह अपने इंस्टाग्राम दोस्त विपुल से मिलने के लिए पुरानी पुलिस लाइन के पास पहुंची थी। इस रान उसका दोस्त शर्मा जी मिला था। शर्मा जी ने 500 रुपये देकर भी विपुल को खाना लाने भेज दिया था इसके बाद शर्मा जी ने सबसे पहले नाबालिक के साथ रेप किया था। वापस आने पर विपुल ने नाबालिग के साथ रेप किया था। इसके बाद ओला कैब से डाल्टनगंज भेज दिया था जहां नाबालिग अपने परिचित करण के घर में रुक गई थी। पुलिस ने वहीं से नाबालिग को बरामद किया था।