झारखंड एटीएस का बिहार के शेरघाटी में रेड 35 पिस्तौल बरामद चार क्रिमिनल अरेस्ट
झारखंड पुलिस की ATS ने बिहार के गया जिले के शेरघाटी बस स्टैंड से 35 पिस्टल के साथ चार बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनमें रंजन कुमार उर्फ सुरेश रविदास, चंदन कुमार, मोहम्मद दानिश इकबाल और मोहम्मद तोहिद अली उर्फ रफत शामिल हैं। एटीएस अब इस इंटर स्टेट आर्म्स सप्लायर गैंग का राजफाश करने में जुटा है।
रांची। झारखंड पुलिस की ATS ने बिहार के गया जिले के शेरघाटी बस स्टैंड से 35 पिस्टल के साथ चार बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनमें रंजन कुमार उर्फ सुरेश रविदास, चंदन कुमार, मोहम्मद दानिश इकबाल और मोहम्मद तोहिद अली उर्फ रफत शामिल हैं। एटीएस अब इस इंटर स्टेट आर्म्स सप्लायर गैंग का राजफाश करने में जुटा है।
एटीएस एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि चतरा के टंडवा पुलिस स्टेशन के एक केस से हथियार तस्करी की लीड मिली। जानकारी मिली कि गया का कुख्यात क्रिमिनल हरेंद्र यादव, झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गैंग और दूसरे क्रिमिनल गैंग को देसी-विदेशी आर्म्स की सप्लाई करता है। एटीएस एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि डीजीपी नीरज सिन्हा के आदेश पर संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
एटीएस एसपी ने बताया कि आर्म्सकी बड़ी खेप शेरघाटी पहुंचने और वहीं डील होने की पक्की खबर मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने संदिग्धों की तलाश में रेड कर शेरघाटी बस स्टैंड से चार बदमाशों को 35 देसी पिस्तौल के साथ धर दबोचा। क्रिमिनलों के पास से पांच मोबाइल भी मिले हैं। बरामद सभी पिस्तौल उत्तर प्रदेश से लाया गया है। इसकी सप्लाई बिहार के रास्ते झारखंड के क्रमिनल गैंग को की जानी थी।
उत्तर प्रदेश का मुबारक अंसारी है आर्म्स सप्लायर
एटीएस के अनुसार उत्तर प्रदेश का मुबारक अंसारी आर्म्स का सप्लायर है। वह पहले गया के हरेंद्र यादव गैंग एवं अरमान मलिक गैंग को पिस्तौल बेचता है। अब झारखंड के अमन साहू गैंग, लल्लू खान गैंग और दूसरे क्रिमिनल गैंग को आर्म्स बेचा जाता है। एटीएस की छानबीन में पता चला कि हरेंद्र यादव और अरमान मलिक औरंगाबाद जेल में बंद हैं। दोनों क्रिमिनल जेल से ही आर्म्स तस्करी का धंधा करते हैं। आर्म्सतस्करी में पूर्व में गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू ने भी हरेंद्र यादव से नजदीकी संबंध बताया है।
वाहनों की लूट और छिनतई में शामिल
एटीएस की गिरफ्त में आये चारों बदमाश हरेंद्र यादव गैंग के एक्टिव मेंबर सदस्य हैं। वे आर्म्स की खरीद-बिक्री, वाहन लूट, छिनतई और अन्य क्राइम में संलिप्त हैं। ये क्रिमिनल चौपारण में 15 मार्च को हाइवा लूट, चतरा के गिद्धौर में 15 फरवरी को ट्रक लूट तथा औरंगाबाद से टाटा मैजिक लूट में शामिल हैं। इनके खिलाफ गया के आमस और धनबाद के मैथन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।
है।