साहिबगंज से कटिहार जा रहा मालवाहक जहाज गंगा में हुआ अनकंट्रोल, पांच ट्रक डूबे, कई ड्राइवर-खलासी लापता
झारखंड के साहिबगंजसे बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज अनंकट्रोल हो गया। इससे पांच ट्रक जहाज से गंगा में गिर गए। जबकि नाै ट्रक जहाज पर ही पलट गये। ट्रक और खलासियों के बारे जानकारी नहीं मिल पाई है। जहाज पर 14 स्टोन लोड ट्रक के साथ ही ट्रकों के ड्राइवर और खलासी भी सवार थे।
- जहाज पर स्टोन चिप्स से भरे एक दर्जन ट्रक व के ड्राइवर-खलासी थे सवार
साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंजसे बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज अनंकट्रोल हो गया। इससे पांच ट्रक जहाज से गंगा में गिर गए। जबकि नाै ट्रक जहाज पर ही पलट गये। ट्रक और खलासियों के बारे जानकारी नहीं मिल पाई है। जहाज पर 14 स्टोन लोड ट्रक के साथ ही ट्रकों के ड्राइवर और खलासी भी सवार थे।
झारखंड के साहिबगंज से बिहार के कटिहार की तरफ मालवाहक जहाजों से स्टोन चिप्स ( पत्थर) भेजा जाता है। साहिबगंज घाट से गुरुवार की रात 14 लोड ट्रकों के साथ जहाज बिहार की तरफ रवाना हुआ।जहाज बीच गंगा नदी में अनंकंट्रोल होकर पलट गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किसपोट्टा नाव पर सवार होकर हादसे का जायजा लिया।
एनडीआरएफ ने शुरु किया बचाव व राहत कार्य
बताया जाता है कि जहाज पर लदा एक ट्रक अनकंट्रोल होकर नदी में गिर गया। इस कारणजहाज का संतुलन बिगड़ गया। जहाज अनियंत्रित हो गया। जहाज से पांच ट्रक गंगा में गिर गये। जहाज पर लदे नौ ट्रक पलट गये। ड्राइवर-खलासियों के गायब होने की बात सामने आ रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव एवं राहत के लिए साहिबगंज प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ से मदद मांगी गई है। देवघरसे एनडीआरएफ की एक टीम साहिबगंज पहगुंच राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया है।