झारखंड:17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, सात जिलों में नौ से ऊपर की क्लास खुलेंगी
झारखंड में कोरोना की स्पीड कम होते ही कई जिलों में स्कूल खोलने का फैसला हुआ है। स्टेट के 17 जिलों में स्कूल एक फरवरी से खुल जायेंगे। वहीं रांची समेत सात जिलों में कक्षा नौ से ऊपर के क्लास को खोलने की अनुमति दी गयी है।
- शादी-विवाह में 100 की जगह 200 लोग हो सकेंगे शामिल.
- खेल की सभी एक्टिविटी होगी शुरू, बिना दर्शक के हो सकेंगे मैच
- सभी कोचिंग सेंटर खुलेंगे
- रात आठ बजे के बाद दुकानें होंगी बंद
- आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
- जिम खोला जायेगा
रांची। झारखंड में कोरोना की स्पीड कम होते ही कई जिलों में स्कूल खोलने का फैसला हुआ है। स्टेट के 17 जिलों में स्कूल एक फरवरी से खुल जायेंगे। वहीं रांची समेत सात जिलों में कक्षा नौ से ऊपर के क्लास को खोलने की अनुमति दी गयी है।
उच्च शिक्षा के संस्थान जैसे कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आई टी आई के खोलने की अनुमति दी गयी। सभी जिम, खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल और स्टेडियम खोलने की अनुमति दी गयी। बिना दर्शक के खेलकूद आयोजित करने की अनुमति दी गयी। खुले में 200 से अधिक व्यक्ति का एकत्रित होना प्रतिबंधित होगा।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 31, 2022
रांची समेत सात जिलों में कक्षा नौ से ऊपर की क्लास चलेगी। यानी क्लास आठ तक के बच्चे अब भी स्कूल नहीं जायेंगे। इसके अलावा जिम, कोचिंग और स्टेडियम को भी खोलने की अनुमति दी गयी है। दुकानें रात आठ बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता की| बैठक में स्ये लिए गए निर्णय| रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, देवघर, सराइकेला, सिमडेगा, बोकारो में विद्यालय में कक्षा 9 एवं इससे ऊपर की कक्षा के संचालन की अनुमति दी गयी।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 31, 2022
17 जिलों में खुलेंगे स्कूल
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की सोमवार को बैठक में स्कूल समेत कई अन्य चीजों को खत्म करने संबंधी निर्णय लिया गया। स्टेट के 17 जिलों धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम समेत 17 जिलों में सभी क्लास के स्कूल खुल गये हैं।
उक्त जिलों में कक्षा 9 एवं इससे ऊपर की कक्षा के विद्यार्थी के लिए कोचिंग संस्थान खोलने एवं शेष ज़िलों में विद्यालय में कक्षा 1 एवं इससे ऊपर की कक्षा के संचालन की अनुमति दी गयी।उक्त जिलों में कक्षा 1एवं इससे ऊपर की कक्षा के विद्यार्थी के लिए कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति दी गयी।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 31, 2022
रांची समेत इन जिलों के आठवीं के बच्चे अब भी नहीं जायेंगे स्कूल
रांची समेत सात जिलों के आठवीं तक बच्चे अब भी ऑफलाइन क्लास ही करेंगे। उन्हें अब भी स्कूल नहीं जाना है। रांची के अलावा पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा में 9वीं से ऊपर क्लास के बच्चे स्कूल जायेंगे।
पार्क, जिम और स्टेडियम भी खुले
पार्क, जिम, कोचिंग, जू, स्टेडियम, प्ले ग्राउंड और क्लब भी एक फरवरी से खुल जायेंग. हालांकि, स्टेडियम में दर्शक दीर्घा की अनुमति नहीं रहेगी यानी स्टेडियम में दर्शक उपस्थित नहीं हो पायेंगे। वहीं, शादी और अंतिम संस्कार में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गयी है।सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत संख्याबल के साथ ही ऑफिस खोलने का आदेश जारी हुआ था। राज्य सरकार के द्वारा जारी वर्तमान पाबंदियां 31 जनवरी तक लागू थी। कोरोना के मामलों में कमी और संक्रमण के खतरे को कम होता देख आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक कर कई तरह की पाबंदियों से राहत दी है।
सभी सरकारी और निजी कार्यालय में शत प्रतिशत कर्मी की उपस्थिति की अनुमति दी गयी|सभी पार्क और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे।रेस्ट्रॉं, बार, सिनेमा हाल, दुकान एवं शॉपिंग माल में एक समय में क्षमता का 50% से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 31, 2022
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में हुआ फैसला
एक फरवरी से राज्य के 17 जिलों में स्कूल खुल जायेंगे।
रांची समेत 7 जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे,नौवीं से ऊपर की क्लास चलेगी।
कोचिंग संस्थानों भी खुलेंगे।
पार्क, जिम, स्टेडियम, क्लब, सिनेमा हॉल खुल जायेंगे, हालांकि, स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति पर बैन रहेगी।
सरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी।
रात आठ बजे तक दुकानें खुली रहेंगी।
बैठक में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सीएम के अलावा आपदा प्रबंधन मंत्री सह स्वास्थ्य सचिव बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, आपदा प्रबंधन सचिव डॉ अमिताभ कौशल सहित अन्य अफसर उपस्थित थे।
शुक्रवार से खुल सकते हैं गवर्नमेट स्कूल
झारखंड के सरकारी स्कूल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्णय के आलोक में शुक्रवार को खुल सकते हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसे लेकर स्कूलों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्णय को लेकर चीफ सेकरटेरी द्वारा जारी आदेश मिलने के बाद सरकारी स्कूलों को खोलने को लेकर आदेश जारी करेगा। यह आदेश मंगलवार या बुधवार को जारी हो सकता है। स्कूलों को खोलने के लिए एक या दो दिन दिये जायेंगे।
झारखंड में 17 मार्च से बंद हैं स्कूल
क्लास एक से पांच : 17 मार्च 2020 से अबतक (677 दिनों से)।
क्लास छह से बारह : 03 जनवरी 2022 से अबतक (26 दिनों से)।
एजुकेशन मिनिस्टर ने पहले ही कर दी थी स्कूल खोले जाने की घोषणा
पिछले दिनों स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने यह घोषणा की थी कि फरवरी में राज्य के सभी स्कूल हर हाल में खोल दिए जायेंगे। उन्होंने कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहने पर चिंंता जताई थी। मंत्री ने कहा था कि स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। सरकारी स्कूलों का आलम तो यह है कि सभी बच्चों की आनलाइन कक्षाएं भी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में स्कूल खोलना बेहद जरूरी हो गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने यह भी कहा था कि स्कूलों के खोलने का अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया जायेगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूल खोलने का अपना प्रस्ताव आपदा प्रबंधन प्राधिकार को दिया था। इसी प्रस्ताव पर विचार करते हुए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। स्कूलों के खुल जाने से मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा।
कोरोना की थर्ड वेव के कारण बंद थे स्कूल कालेज
कोरोना की थर्ड वेव के पहले घटते संक्रमण को देखते हुए क्लास छह से ऊपर की क्लास के लिए स्कूल खुल रहे थे। इस बीच स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कक्षा एक से पांच तक के लिए भी स्कूल खोलने का दो बार प्रोपोजल स्आटेटपदा प्रबंधन प्राधिकार को भेजा था, हालांकि स्वीकृति नहीं मिल पाई थी।
कोरोना के कारण कब क्या हुआ
16 मार्च 2020 : कोरोना के संक्रमण के कारण सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया।
18 दिसंबर 2020 : क्लास नौ और 11 के लिए स्कूल खोले गए। इसके बाद नौ तथा इससे ऊपर की सभी क्लास के लिए स्कूल खोलने की अनुमति मिली।
14 सितंबर 2021 : 18 माह बाद क्लास छह से आठ के लिए भी स्कूलों को खोलने की अनुमति मिली।
03 जनवरी 2020 : कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर सभी क्लास के लिए स्कूल बंद कर दिए गए।
15 जनवरी 2022 : कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोबारा 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया।