Jharkhand Assembly Election: पलामू पुलिस को मीली बड़ी सफलता, AK-47 राइफल के साथ 3 उग्रवादी को दबोचा
झारखंड में पलामू पुलिस को पांकी पुलिस स्टेशन एरिया के कारीमाटी जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एके 47 राइफल के साथ टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को अरेस्ट किया है।उग्रवादियों पास से पुलिस को एके 47 राइफल का एक खोखा, 7.62 मिमी की 79 जिंदा गोलियां, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, 7.65 मिमी की चार जिंदा गोलियां, दो स्क्रीन टच मोबाइल फोन एवं टीएसपीसी संगठन के दो नक्सली पर्चे बरामद किया है।
- लातेहार, चतरा व पलामू में दर्ज है मामला
- आक्रमण गंझू दस्ते के हैं सदस्य
पलामू। झारखंड में पलामू पुलिस को पांकी पुलिस स्टेशन एरिया के कारीमाटी जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एके 47 राइफल के साथ टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को अरेस्ट किया है।उग्रवादियों पास से पुलिस को एके 47 राइफल का एक खोखा, 7.62 मिमी की 79 जिंदा गोलियां, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, 7.65 मिमी की चार जिंदा गोलियां, दो स्क्रीन टच मोबाइल फोन एवं टीएसपीसी संगठन के दो नक्सली पर्चे बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Election: चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाया
#पलामू पुलिस#पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता**
— Palamu Police (@policepalamau) October 29, 2024
पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू को मिली गुप्त के आधार पर पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज के नेतृत्व में पांकी एवम् 1/4
@JharkhandPolice @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS @DC_Palamu @DIGPalamau pic.twitter.com/9ZQ4PMKDMP
जिन उग्रवादियों की हुई गिरफ्तार
गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान रोहतास पुलिस स्टेशन एरिया आमडीह गांव के श्रवण उरांव उर्फ हेमन्त उर्फ अभय कुमार, लातेहार बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के मासियातु ढिपका टोली के प्रेम गंझू उर्फ सागर उर्फ दशरथ गंझू तथा चतरा कुंदा पुलिस स्टेशन एरिया के बलही गांव के संतु कुमार उर्फ शैलेन्द्र के रूप में हुई है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पत्रकारों को बताया कि 28 अक्टूबर की रात सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन-चार सदस्य पांकी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कारीमाटी जंगल में अवैध हथियारों के साथ देखे गये हैं। ये विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने, संवेदकों से लेवी वसूलने और संगठन का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। इसकी पुष्टि के लिए गठित टीम ने कारीमाटी जंगल में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सखुआ पेड़ के नीचे तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे।पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे, सशस्त्र बलों के सहयोग से तीनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपने को टीएसपीसी संगठन के आक्रमण गंझू दस्ते का सक्रिय सदस्य बताया।
एसपी ने बताया कि प्रेम गंझू पर लातेहार जिला के बालूमाथ व हेरहंज पुलिस स्टेशन में छह, संतु कुमार पर चतरा व पलामू जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनो में पांच व हेमंत पर मनिका व हेरहंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हैं। इसमें संतु कुमार पर बीते सात फरवरी को चतरा जिला अंतर्गत सदर पुलिस स्टेशन एरिया के उपर बैरियो में पोस्ता पर कार्रवाई के दौरान दो जवानों की हत्या में शामिल होने का आरोप है।