झारखंड: नामकुम में बनेगा बीएसएफ का बेस कैंप, 70 एकड़ जमीन चिह्नित, डीजी राकेश अस्थाना ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात
बीएसएफ का बेस कैंप (की लोकेशन प्रोजेक्ट) राजधानी रांची के नामकुम में बनेगा। इसके लिए पहले से ही जमीन खरीदारी व क्लियरेंस संबंधित प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। जमीन पर बीएसएफ के इस प्रोजेक्ट का शीघ्र ही शिलान्यास होगा।
रांची। बीएसएफ का बेस कैंप (की लोकेशन प्रोजेक्ट) राजधानी रांची के नामकुम में बनेगा। इसके लिए पहले से ही जमीन खरीदारी व क्लियरेंस संबंधित प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। जमीन पर बीएसएफ के इस प्रोजेक्ट का शीघ्र ही शिलान्यास होगा।
बीएसएबेस कैंप लिए 70 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है। इसी सिलसिले में बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना बुधवार को रांची आये व सीएम हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात कर योजना पर भी चर्चा की।सीएम से मुलाकात के दौरान बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना के अलावा आइजी रवि गांधी, डीआइजी पीएसओ राजेश कुमार, डीआइजी सुल्तान अहमद, डिप्टी कमांडेंट जेपी बाख्ला व डिप्टी कमांडेंट एलओटू डीजी रोशन लकड़ा उपस्थित थे।
की लोकेशन प्रोजेक्ट
बीएसएफ में की लोकेशन प्रोजेक्ट देश की बोर्डर से कुछ दूरी पर बनता है। यह बेस कैंप के रूप में काम करता है। बीएसएफ के जवान भले ही बोर्डर पर ड्यूटी करते हैं, लेकिन उनके प्रशासनिक अधिकारी और सभी प्रशासनिक प्रक्रिया, प्रशिक्षण आदि इसी की लोकेशन प्रोजेक्ट में पूरी होती है।सीएम के साथ बैठक के बाद बीएसएफ के डीजी पटना के लिए रवाना हो गए। वे वहां बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था आदि मसले पर भी विचार विमर्श करेंगे। बिहार चुनाव में बीएसएफ के जवानों की प्रतिनियुक्ति पर भी निर्णय लेंगे।