Jharkhand: बाबूलाल मरांडी ने अमित शाह से की मुलाकात, 15 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार करेंगे ग्रहण

झारखंड के एक्स सीएम और बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को नई दिल्ली में सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात की। बाबूलाल ने इस दौरान राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की।

Jharkhand: बाबूलाल मरांडी ने अमित शाह से की मुलाकात, 15 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार करेंगे ग्रहण
अमित शाह से मिले बाबूलाल मरांडी।

रांची। झारखंड के एक्स सीएम और बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को नई दिल्ली में सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात की। बाबूलाल ने इस दौरान राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: कैबिनेट की बैठक में 35 प्रोपोजल की मंजूरी, 28 जुलाई से विधानसभा का मानसून सेशन


बाबूलाल सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से मिले थे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के रूप उनकी नियुक्ति के लिए उन्होंने आभार जताया। बीजेपी ने विगत जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बदलाव करते हुए दीपक प्रकाश की जगह एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह 15 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष का विधिवत प्रभार ग्रहण करेंगे।

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात हुई।


अर्जुन जी के नेतृत्व में आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने तथा स्वावलंबी बनाने हेतु दर्जनों योजनाएं संचालित हो रही हैं। उनका जीवन आदिवासी विकास हेतु समर्पित है। @MundaArjunpic.twitter.com/JF5M2mbfqi

— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 11, 2023

बताया जा रहा है कि बीजेपी बाबूलाल को झारखंड में संगठन की कमान सौंपकर आदिवासियों का वोट हासिल करने की फिराक में है। बाबूलाल मरांडी खुद आदिवासी समुदाय से आते हैं।  इस समुदाय के लोगों में उनकी अच्छी पकड़ है। स्टेट में सबसे बड़ी आबादी आदिवासियों की ही है।

दिल्ली प्रवास के दौरान आज झारखण्ड भाजपा के प्रभारी सह राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी से उनके आवास पर मुलाकात हुई।@BJP4India @LKBajpaiBJP @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/xBBpOoRgvJ

— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 11, 2023