झारखंड: बसंत सोरेन आज दुमका विधानसभा सीट से करेंगे नॉमिनेशन, माता-पिता से लिया आशीर्वाद, सीएम हेमंत व फैमिली मेंबर रहे मौजूद
एक्स सीएम शिबु सोरेन के छोटे पुत्र सह झाखंड युवा मोर्चा के अध्यक्ष बसंत सोरेन सोमवार को दुमका सीट से जेएमएम कैंडिडेट के रुप में नॉमिनेशन करेंगे।
रांची। एक्स सीएम शिबु सोरेन के छोटे पुत्र सह झाखंड युवा मोर्चा के अध्यक्ष बसंत सोरेन सोमवार को दुमका सीट से जेएमएम कैंडिडेट के रुप में नॉमिनेशन करेंगे। नॉमिनेशन से पहले बसंत रांची में अपने पिता शिबु सोरेन व मां रुपी से मिलकर आशीर्वाद लिया। मौके सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन समेत अन्य फैमिली मेंबर मौजूद थे।
सीएम हेमंत सोरेन ने फेसबुक पर लिखा- दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करने से पहले आज छोटे भाई बसंत ने आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और माँ से आशीर्वाद लिया।दुमका उपचुनाव में विजयी होने के लिए भाई बसंत को अनेक-अनेक शुभाशीष।
जेएमएम की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि दुमका उपचुनाव में नामांकन करने से पहले गठबंधन उम्मीदवार बसंत सोरेन जी ने झामुमो अध्यक्ष आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी एवं माँ रूपी सोरेन जी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष @HemantSorenJMM जी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन दुमका व बरहेट विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। सीएम बनने के बाद हेमंत ने दुमका सीट छोड़ दी। इस कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। हेमंत ने अपने अनुज बसंत को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने एक्स मिनिस्टर लुइस मरांडी को कैंडिडेट बनाया है।