झारखंड: पूजा सिंघल के whatsapp chat से बड़ा खुलासा, ब्लैक मनी,अवैध कमाई व लेन-देन की जानकारी
भ्रष्टचार व इलिगल कमाई से आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईडी की गि्रप्त में आयी IAS अफसर पूजा सिंघल के whatsapp chat से बड़ा खुलासा हो रहा है। ईडी रिमांड पर पूछताछ में ब्लैक मनी,अवैध कमाई व सेफेदपोशों तक लेन-देन की जानकारी मिली है।
रांची। भ्रष्टचार व इलिगल कमाई से आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईडी की गि्रप्त में आयी IAS अफसर पूजा सिंघल के whatsapp chat से बड़ा खुलासा हो रहा है। ईडी रिमांड पर पूछताछ में ब्लैक मनी,अवैध कमाई व सेफेदपोशों तक लेन-देन की जानकारी मिली है।
बिहार : जेडीयू MLA गोपाल मंडल ने शादी के रिशेप्शन में डांसर के साथ लगाये ठुमके, वीडियो वायरल
बताया जाता है कि पूजा सिंघल की राज्य की एक बड़ी महिला से वाट्सएप चैट ने ईडी की इन्विस्टीगेशन टीम को माइंस व इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में एंट्री का रास्ता दिखा दिया है। जिस बड़ी महिला से पूजा सिंघल ने वाट्सएप चैट की है, उस महिला की भी माइनिंग एरिया में जबरदस्त नियंत्रण है। वहां एक-एक पत्ता भी उसी महिला के इशारे पर डोलता है। ईडी के निशाने पर माइनिंग डिपार्टमेंट में हर माह हो रहे करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे भी आ गया है।
सीए सुमन कुमार और पूजा सिंघल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ
सीए सुमन कुमार और पूजा सिंघल को आमने सामने बैठाकर की जा रही पूछताछ में भी कई नयी बात सामने आयी है। पता चला है कि बड़े नेताओं व प्रभावी लोगों के संरक्षण में कई जिलों से बड़े पैमाने पर वसूली होती थी। ईडी की जांच मनरेगा घोटाले के अलावा दूसरे घपले घोटाले तक पहुंच गये हैं।अब ईडी की जांच के दायरे में झारखंड के माइंस व इंडस्ट्री डिपार्टमेंट का भ्रष्टाचार भी आ गया है। इससे संबंधित कई अफसर भी जांच के दायरे में आ गये हैं। ईडी ने जिन तीन जिलों के डीएमओ को सम्मन किया है, उनके द्वारा भारी रकम तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल को दिए जाने की पुष्टि ईडी की पूछताछ में हुई है। ईडी इस पड़ताल में जुटी है कि पद पर रहते हुए पूजा सिंघल ने कहां कहां अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की। साथ ही वो कौन लोग थे, जिनके संरक्षण में उन्होंने अवैध तरीके से कमायी की। अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति से कितने लोग लाभान्वित हुए। सोर्सेज का कहना है कि पूजा सिंघल ने भ्रष्टाचार की राशि से बड़े नेताओं, उनके करीबी व परिजनों तक को लाभान्वित किया।
डीएमओ से 16 मई को होगी पूछताछ
ईडी के ऑफिसियल सोर्सेज के अनुासर मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की टीम साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार, दुमका के कृष्णचंद्र किस्कू और पलामू के आनंद कुमार से पूछताछ करेगी। तीनों को 16 मई को ईडी के समक्ष हाजिर होना है। तीनों से ईडी जोनल ऑफिस में अलग अलग पूछताछ की जाएगी।, इन तीन जिलों के डीएमओ से पूछताछ पूरी होने के बाद दूसरे जिलों के डीएमओ और जेएसएमडीसी के स्टाफ को भी ईडी के द्वारा नोटिस किये जाने की संभावना है। इनसे माइनिंग लीज आवंटन व इलिगल माइनिंग के मामले में पूछताछ होगी। इसके एवज में इन्हें कितने रुपये मिले और ये रुपये कहां-कहां तक पहुंचे इसकी जानकारी हासिल की जायेगी।
इलिगल माइनिंग के पैसे ऊपर तक पहुंचे
रिमांड पर आइएएस पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ में ईडी को पता चला है कि इलिगल माइनिंग के पैसे ऊपर तक पहुंचते थे। ऊपर में कहां तक पहुंचते थे, इसकी जानकारी ईडी को मिल गई है। आइएएस पूजा सिंघल जेएसएमडीसी के एमडी भी रह चुकी हैं। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रुपयों के लेन-देन की जानकारी ईडी को मिली है, इसके सत्यापन के लिए ही डीएमओ से पूछताछ होनी है।
10 वर्षों के बैंक ट्रांजेक्शन की जांच
आईएएस अफसर पूजा सिंघल, हसबैंड अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से पूछताच में कई अहम जानकारी मिली है। वहीं, ईडी ने इन तीनों के कई बैंक अकाउंट को भी फ्रिज कर दिया है। इस संबंध में बैंकों से पत्राचार किया गया है। बताया जाता है कि ईडी की टीम ने अभिषेक झा के निदेशन में खोली गई मेधांश और पल्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक अकाउंट्स में पैसों के ट्रांजेक्शन का पूरा हिसाब किताब जुटाया है। जिन-जिन लोगों को बैंक अकाउंट्स से बड़ी राशि ट्रांसफर की गई है, ईडी सभी से बारी बारी पूछताछ करेगी। ईडी ने इसमें से कुछ लोगों को शनिवार को तलब भी किया था।