झारखंड:120 की स्पीड से दौड़ रही मालगाड़ी का ब्रेक फेल, बड़ा हादसा टला, कंट्रोल करने में पटरी-तार और खंभे टूटे
चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बरसुआं और बिलमगढ़ में मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल होने से मंगलवार देर शाम बड़ा रेल हादसा टल गया। हलांकि मालगाड़ी को रोकने के दौरान दुर्घटना में सभी बोगियों के परखचे उड़ गये। लगभग एक किलोमीटर तक रेल पटरी, ओएचई खंभे सहित सभी सिस्टम डैमेज हो गये।
जमशेदपुर। चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बरसुआं और बिलमगढ़ में मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल होने से मंगलवार देर शाम बड़ा रेल हादसा टल गया। हलांकि मालगाड़ी को रोकने के दौरान दुर्घटना में सभी बोगियों के परखचे उड़ गये। लगभग एक किलोमीटर तक रेल पटरी, ओएचई खंभे सहित सभी सिस्टम डैमेज हो गये।
मालगाड़ी का ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर और गार्ड ने कूद कर अपनी जान बचायी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। केवल दो रेलकर्मियों को मामूली चोटें आयी हैं।चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विजय कुमार यादव का कहना है कि बरसुआं रेलवे साइडिंग से लोहा पत्थर लदी 59 बोगी व एक इंजन की मालगाड़ी को बरसुआं मेन लाइन पर लाया जा रहा थकि इसी दौरान मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। ढलान होने के कारण मालगाड़ी लगभग 120 की स्पीड आगे बढ़ने लगी। यह मालगाड़ी बरसुआं से लोहा पत्थर लाद कर राउरकेला आ रही थी।
अनकंट्रोल मालगाड़ी जब बरुआं से आगे बढ़ी तो दो पार्ट में हो गई और बरसुआं से आगे बढ़ने के बाद कुछ डिब्बे बेपटरी हो गये। अनकंट्रोल मालगाड़ी को बेपटरी कराने की योजन बनायी गई। बिलमगढ़ रेलवे स्टेशन के प्वाइंट नंबर चार पर मालगाड़ी को भेजकर बेपटरी कराया गया। इसमें इंजन सहित 31 डिब्बे पूरी तरह से डैमेज हो गये हैं। इस दुर्घटना में सहायक लोको पायलट और प्वांइंट मैन को चोंट आयी है।
राहत व बचाव कार्य
दुर्घटना के बाद चक्रधरपुर, रांची, डांगुवापोशी, बंडामुंडा सहित कई जगहों से क्रेन मंगाकर डैमेज बोगियों को रेल लाइन से हटाने का काम शुरू कर दिया गया। कहा जा रहा है कि अगले 36 घंटे में लाइन को दुरुस्त कर लोडिंग का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।