Jharkhand: IPS अफसर रित्विक श्रीवास्तव वेडिंग रिशेप्शन में हुआ ब्यूरोक्रेट्स का हुआ जुटान

झारखंड कैडर के 2021 बैच के आईपीएस अफसर सह चतरा के एएसपी रित्विक श्रीवास्तव वेडिंग रिशेप्शन समारोह रांची जैप-1 ग्राउंड में हुआ। वेडिंग रिशेप्शन में सीएम हेमंत सोरेन के एसीएस अविनाश कुमार व उनकी वाइफ प्रीति कुमार, डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अफसर शामिल हुए। 

Jharkhand: IPS अफसर रित्विक श्रीवास्तव वेडिंग रिशेप्शन में हुआ ब्यूरोक्रेट्स का हुआ जुटान
दंपत्ति के साथ एसीएस व परिजन।

रांची। झारखंड कैडर के 2021 बैच के आईपीएस अफसर सह चतरा के एएसपी रित्विक श्रीवास्तव आइआरएस अफसर सिरिन के साथ 19 जनवरी को परिणय सूत्र में बंध गये हैं। नई दिल्ली में शादी के  बाद नव दंपत्ति का रांची जैप-1 ग्राउंड में वेडिंग रिशेप्शन हुआ। वेडिंग रिशेप्शन में सीएम हेमंत सोरेन के एसीएस अविनाश कुमार व उनकी वाइफ प्रीति कुमार, डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अफसर शामिल हुए। 
यह भी पढ़ें: Jharkhand: IAS संदीप सिंह के बेटे के दो बर्थ सर्टिफिकेट मिले, लिपिकीय भूल होने की बात कही

समारोह में झारखंड के उद्योग व श्रम संसाधन मंत्री संजय प्रसाद यादव, धनबाद एमएलए राज सिन्हा, तमाड़ एमएलए विकास कुमार मुंडा व बोकारो एमएलए श्वेता सिंह समेत कई राजनीतिज्ञ मौजूद थे। एक्स डीजीपी नीरज सिन्हा, आईपीएस अफसर सह चतरा के एएसपी रित्विक श्रीवास्तव आइआरएस अफसर सिरिन के वेडिंग रिशेप्शन में डीजी प्रशांत सिंह, आरके मल्लिक, आईजी मनोज कौशिक, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार झा, डीआईजी इंद्रजीत महथा, संजीव कुमार, डीआईजी एसटीएफ प्रियदर्शी आलोक, डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल, चतरा एसपी विकास पांडेय, खुंटी एसपी अमन कुमार समेत कई एडीजी, डीआईजी, आईजी व एसपी समेत अन्य भी वेंडिंग रिशेप्शन में पहुंचे थे।
रित्विक व सिरिन को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में उनके बैचमेट आइएएस व आईपीएस शामिल थे। इनमें रांची एसडीएम उत्कर्ष कुमार, पलामू एएसपी राकेश सिंह,रांची डीएसओ शिवेंद्र कुमार, रांची के फेमस उद्यमी संजीत कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, धनबाद के फेमस बिल्डर राजेश सिंह उर्फ बम्मी सिंह, दीपेश जे ठक्कर,अमरेश सिंह, बिजनसमैन बादल गौतम समेत कई ब्यूरोक्रेट्स व गणमान्य लोग शामिल हुए।