झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने की 'अपनी सुरक्षा अपने हाथ' अभियान की शुरुआत
स्टेट के स्कूली बच्चों में साफ- सफाई, मध्याह्न भोजन एवं शौचालय प्रबंधन व स्वच्छता संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा कैंपस से स्टेट लेवल 'अपनी सुरक्षा अपने हाथ' जागरूकता अभियान की शुरुअत की।
रांची। स्टेट के स्कूली बच्चों में साफ- सफाई, मध्याह्न भोजन एवं शौचालय प्रबंधन व स्वच्छता संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा कैंपस से स्टेट लेवल 'अपनी सुरक्षा अपने हाथ' जागरूकता अभियान की शुरुअत की।
सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को 'अपनी सुरक्षा अपने हाथ' जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 'अपनी सुरक्षा अपने हाथ' जागरूकता अभियान 22 मार्च से 25 मार्च तक राज्य के 14,500 स्कूलों में चलाया जायेगा।इस जागरूकता रथ का उद्देश्य राज्य के स्कूली बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। 22 मार्च से शुरू हुए यह जागरूकता रथ राज्य के विभिन्न स्कूलों में भ्रमण करेगा। यह जागरूकता रथ । राज्य के 14,500 स्कूलों में स्कूली बच्चों को जागरूक करेगा।
जागरूकता रथ के माध्यम से बच्चों को सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों एवं गतिविधियों के विषय में भी बताया जायेगा। बच्चों को सोशळ डिस्टैंसिंग का पालन, फेस मास्क का लगातार उपयोग, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के फायदे से संबंधित विस्तार से जानकारी भी दी जायेगी।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा यूनिसेफ झारखंड के संयुक्त प्रयास से राज्यस्तरीय 'अपनी सुरक्षा अपने हाथ' अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा, यूनिसेफ झारखंड राज्य प्रमुख प्रशांत दास सहित अन्य अफसर उपस्थित थे।