झरखंड: विधानसभा में अपनी ही गवर्नमेंट पर बिफरे JMM एमएलए लोबिन हेम्ब्रम, कहा- दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई तो दिखा दूंगा...
विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को जेएमएम एमएलए लोबिन हेम्ब्रम अपनी ही गवर्नमेंट में अफसरसाही के खिलाफ बिफर गये। नाराज एमएलए विधानसभा के मेन गेट पर धरना पर बैठ गये। विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर मिनिस्टर बादल पत्रलेख व एमएलए विरंची नारायण ने लोबिन को मनाकर सदन में लाया।
- कहा- ऐसी स्थिति का सामना करने पर शर्म आती है
रांची। विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को जेएमएम एमएलए लोबिन हेम्ब्रम अपनी ही गवर्नमेंट में अफसरसाही के खिलाफ बिफर गये। नाराज एमएलए विधानसभा के मेन गेट पर धरना पर बैठ गये। विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर मिनिस्टर बादल पत्रलेख व एमएलए विरंची नारायण ने लोबिन को मनाकर सदन में लाया।
गोड्डा के डीसी व डीडीसी की कार्यशैली से नाराज हैं एमएलए
एमएलए लोबिन हेम्ब्रम ने बताया कि गोड्डा जिले में वर्ष 2019 में 26 आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का ग्राम सभा के माध्यम से चयन हुआ था। उन्हें औपबंधिक चयन पत्र भी सौंप दिया गया। यह सब पिछली सरकार में ही हुआ, लेकिन आज तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिली। स्टेट में जब गठबंधन की सरकार बनी, तो चयनित अभ्यर्थी उनके पास पहुंचे और अपनी नियुक्ति की उम्मीद जताई।उन्होंने इस संबंध में गोड्डा के डीसी व डीडीसी से भी बात की। इस पर डीडीसी का कहना है कि चयन प्रक्रिया में रूल्स को फॉलो नहीं किया गया। एमएलए ने कहा कि अगर नियम की अनदेखी हुई, तो इसके लिए चयनित अभ्यर्थी कैसे दोषी हो सकते हैं, जिन्होंने नियम का उल्लंघन किया है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने इस संबंध में पिछले दिनों उन्होंने सदन का भी ध्यान आकृष्ट कराया था, लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसी स्थिति का सामना करने पर शर्म आती है। लोबिन हेम्ब्रम ने आरोप लगाया कि गोड्डा डीसी व डीडीसी मनमानी कर रहे हैं। वह विरोध जताने के लिए धरना पर बैठे थे। सदन में पहुंच कर भी लोबिन हेम्ब्रम का गुस्सा शांत नहीं हुआ।लोबिन हेम्ब्रम ने धमकी दी कि अगर दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो दिखा दूंगा।