झारखंड : चतरा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, लोगों ने ASI,को पीट-पीटकर फाड़ दी वर्दी, किया अर्द्धनग्न

झारखंड के चतरा जिला सदर पुलिस स्टेशन एरिया के सिंहपुर गांव में मंगलवार को ASI शशिकांत ठाकुर को बंधक बना लिया। उनके साथ जमकर अभद्र व्यवहार किया। मारपीट के साथ-साथ वर्दी फाड़ कर उन्हें अर्द्धनग्न कर दिया। पुलिस ने लाठी चार्ज ASI को ग्रामीणों से मुक्त कराया।

झारखंड : चतरा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, लोगों ने ASI,को पीट-पीटकर फाड़ दी वर्दी, किया अर्द्धनग्न

चतरा। झारखंड के चतरा जिला सदर पुलिस स्टेशन एरिया के सिंहपुर गांव में मंगलवार को ASI शशिकांत ठाकुर को बंधक बना लिया। उनके साथ जमकर अभद्र व्यवहार किया। मारपीट के साथ-साथ वर्दी फाड़ कर उन्हें अर्द्धनग्न कर दिया। पुलिस ने लाठी चार्ज ASI को ग्रामीणों से मुक्त कराया।

यह भी पढ़ें:बिहार: बहुमंजिले भवन में होगा पुलिस स्टेशन, अब बिल्डिंग अब नहीं रहेंगे जर्जर, सबको मिली जमीन

घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से अतिरिक्त बल भेजा गया। पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो ग्रामीण और उग्र हो गये। पथराव शुरु कर दिया। इसमें पांच जवान जख्मी हो गये। पुलिस के तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अथक प्रयास के बाद पुलिस ने ASI को ग्रामीणों से मुक्त कराया। घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में एडमिड कराया गया है। बीडीओ गणेश रजक, सीओ भागवत महतो व एसडीपीओ अविनाश कुमार मौके पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कर रहे हैं. हालांकि ग्रामीण मुआवजा और नौकरी की मांग पर अडे हुए थे।. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अविनाश कुमार किसी प्रकार ग्रामीणों को शांत कराया।

यह घटना कारण
एसडीपीओ की पहल के बाद गांव मामला पूरी तरह से शांत हो गई थी। विवाद का कारण सड़क दुर्घटना बताया जा रहा है। बताया जाता है किआठ बजे चंगेर नदी के समीप पिकअप वैन और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इसमें डहुरी गांव के पप्पू भारती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य जवान की गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलते ही ASI शशिकांत ठाकुर दलबल के साथ वहां पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। ASI पिकअप को जब्त कर पुलिस स्टेशन लेकर आ रहे थे।

ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि ASI पिकअप वान के मालिक के साथ मिलकर भगाने के लिए दूसरी रोड से लेकर जा रहा था। इसी बात को लेकर गांव वालों ने पिकअप वान को जब्त कर लिया। ASI को बंधक बना लिया। उसके बाद कुछ असामाजिक तत्व उनके साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार पर उतारू हो गए। उनकी वर्दी फाड़ दिया।