झारखंड: सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर ढुल्लू महतो की सदस्यता पर होगा निर्णय: विधानसभा अध्यक्ष
- बाबूलाल मरांडी का मामला पांचसाल लटकाने का इरादा नहीं
धनबाद। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो का कहना है कि बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की सदस्यता रद करने की मांग का मामला उनके समक्ष विचाराधीन है। हर कानूनी पक्ष को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही निर्णय लिया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष शनिवार को रांची से नाला जाने के क्रम में धनबाद में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो की विधानसभा सदस्यता पर तलवार लटकी हुई है। पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो ने केरल विधानसभा के एक सदस्य का हवाला देते हुए ढुल्लू महतो की सदस्यता रद करने की मांग की है। ढुल्लू महतो को दो-दो मामले में सजा हो चुकी है। हालांकि किसी भी मामले में एमएलए की सजा की अवधि दो साल या उससे अधिक नहीं है। दो साल या दो साल से अधिक की सजा होने पर सदस्यता स्वतः रद्द होने का प्रावधान है। हालांकि ढुल्लू महतो को किसी भी मामले में दो साल सजा नहीं हुई है। केरल विधानसभा के एक सदस्य की सदस्यता दो मामलों की सजा जोड़कर रद्द की जा चुकी है।
स्थानीय लोगों के भावनाओं के अनुरूप होगी स्थानीय नीति
झारखंड की स्थानीय नीति के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसमें बदलाव और संशोधन के लिए कमेटी बनाई गई है। रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति बनाई है। उस नीति में कुछ त्रुटि है। उसमें जो भी त्रुटि है उसे दूर कर स्थानीय लोगों की भावनाओं के अनुसार नीति बनाई जाएगी।
बाबूलाल मरांडी के मामले में कोई पूर्वाग्रह नहीं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता का दर्जा नहीं देने का मामला उनके सामने विचाराधीन है। दलबदल कानून के दायरे में मामले की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में महतो ने कहा कि वे राजनीतिक पूर्वाग्रह के तहत काम नहीं कर रहे हैं। मामले को पांच साल तक लटका कर रखने को कोई इरादा नहीं है। भाजपा सरकार के समय विधानसभा अध्यक्ष ने पांच साल तक बाबूलाल के पार्टी के विधायकों की सदस्यता रद करने की मांग को लटकाए रखा। उस तरह प्रतिपक्ष के नेता का मामला लटकाकर रखने को उनका कोई इरादा नहीं है।
विधानसभा सेशन में कोविड संक्रमण रोकने के लिए हर कदम उठाये जायेंगे
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। पांच दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए वे विपक्षी सदस्यों से भी सहयोग की अपेक्षा करेंगे। इसके लिए विपक्ष के नेताओं से बात करेंगे। कोरोना काल में मानसून सत्र हो रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सत्र के दौरान आवश्यक कमद उठाये जायेंगे। झामुमो के अंदर विधायक सीता सोरेन द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर श्री महतो ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत
बरवाअड्डा में विधानसभा अध्यक्ष का झामुमो नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक मंडल, नंटू गोस्वामी, पैगाम अली, अख्तर अंसारी, डब्बू सांवरिया आदि ने उनका स्वागत किया।