झारखंड :नक्सलियों के सप्लाई चेन को ध्वस्त करने करें, विस्फोटक पर रखें नजर: CM हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को होम डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक में नक्सल गतिविधियों को रोकने को लेकर चल रही कार्रवाई की जानकारी ली। बैठक में सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि खनन में उपयोग होने वाले विस्फोटक नक्सलियों तक न पहुंचें, इस पर नजर रखें।
- होम डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक में सीएम से नक्सल प्रभावित इंटर स्टेट बोर्डर पर चल रही पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई की ली जानकारी
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को होम डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक में नक्सल गतिविधियों को रोकने को लेकर चल रही कार्रवाई की जानकारी ली। बैठक में सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि खनन में उपयोग होने वाले विस्फोटक नक्सलियों तक न पहुंचें, इस पर नजर रखें।
समीक्षा के दौरान सीएम ने स्टेट के खूंटी, रांची, सरायकेला, चाईबासा, कोल्हान क्षेत्र, पारसनाथ, बूढ़ा पहाड़ और बूढ़ा पहाड़-छत्तीसगढ़ एवं चतरा-गया, पलामू-औरंगाबाद बोर्ड एरिया की भी जानकारी ली।उन्होंने अफसरों को नक्सलियों की सप्लाई चेन व खनन में उपयोग होने वाले विस्फोटक को नक्सलियों तक नहीं पहुंचने देने का निर्देश दिया। सीएम ने नाराजगी जताई है कि सरेंडर करने वाले नक्सली खुली जेल के बजाय, सामान्य जेल में क्यों रखे गये हैं।
बिहारशरीफ: कोर्ट में जज ने सुनाया श्रीकृष्ण की माखन चोरी प्रसंग, सनातन संस्कृति को आधार मान दिया फैसला
उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि ऐसे नक्सली, जो सरेंडर किये हैं, उन्हें शीघ्र खुला जेल में शिफ्ट करें। खुला जेल से संबंधित मैन्युअल में अगर किसी तरह के बदलाव की जरूरत हो, तो वह भी करें। इसके साथ ही सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मिलने वाली राशि देने की प्रक्रिया को सरल बनाएं।सीएम ने नक्सलियों को प्राप्त होने वाले विस्फोटक सामग्रियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया और कहा कि इसकी पूरी मैपिंग की जरूरत है। माइनिंगमें उपयोग हो रहे विस्फोटक की पूरी जानकारी रखनी होगी, ताकि नक्सलियों तक विस्फोटक ना पहुंच सके।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण को गति देने का निर्देश
बैठक में सीएम ने सड़क निर्माण को गति देने का निर्देश दिया। अफसरों ने सीएम को अवगत कराया कि केंद्रीय सड़क मंत्रालय से स्वीकृत उग्रवाद प्रभावित 19 जिलों में 15 पथों और 63 पुलों का निर्माण कार्य जारी है। यह कार्य 94 और 74 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 362.67 किमी के विरुद्ध 340.92 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं 63 पुलों के निर्माण के विरुद्ध 47 पुलों का निर्माण हो चुका है। इस पर सीएम ने इन क्षेत्रों में निर्माण कार्य को गति देने का आदेश दिया।
बैठक में चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजीपी नीरज सिन्हा, सीएमके सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव केके सोन, सचिव ग्रामीण विकास विभाग मनीष रंजन, एडीजी स्पेशल ब्रांच मुरारी लाल मीणा व आइजी (ऑपरेशन) एवी होमकर उपस्थित थे।