झारखंड: IPS अफसरों की कमी के कारण कई पोस्ट एडीशनल चार्ज में, एक पद भरता है, तो दूसरा हो जाता है खाली
झारखंड पुलिस में आइपीएस के कई पोस्ट प्रभार में चल रहे हैं। डीआईजी व आईजी लेवल के अफसरों का भी अभाव है। झारखंड पुलिस में एक पद भरता है, तो दूसरा पद खाली हो जाता है।
रांची। झारखंड पुलिस में आइपीएस के कई पोस्ट प्रभार में चल रहे हैं। डीआईजी व आईजी लेवल के अफसरों का भी अभाव है। झारखंड पुलिस में एक पद भरता है, तो दूसरा पद खाली हो जाता है।
डीजी,एडीजी व आइजी के पोस्ट भी खाली
फायर व होंगार्ड डीजी एमवी राव के रिटायरमेंट के बाद यहां किसी डीजी की पोस्टिंग नहीं की गयी है। अभी हाल ही में स्पेशल ब्रांच के एडीजी मुरारी लाल मीणा को एडीजी हेडक्वार्टर बनाया गया है। इसके बाद स्पेशल ब्रांच एडीजी पोस्ट खाली हो गया है। धनबाद रेल एसपी का पोस्ट एक साल से ज्यादा समय से खाली चल रहा है।एक साल से ज्यादा समय से खाली चल रहे धनबाद रुरल एसपी पोस्ट पर आइपीएस रेशमा रेमेशन को पोस्टेड किया गया है। इसके बाद रांची सीसीआर डीएसपी का पद खाली हो गया। हटिया एएसपी विनित कुमार को एसपी वारयलेस बनाया गया है। अब हटिया डीएसपी के पोस्ट पर किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है। क्रधरपुर एसडीपीओ आइपीएस नाथू सिंह मीणा को जमशेदपुर रुरल एसपी बनाया गया, तो चक्रधरपुर एसडीपीओ पद खाली हो गया है।
रांची. बोकारो और दुमका आईजी का पोस्ट खाली
प्रिया दुबे के आईजी ट्रेनिंग बनने के बाद से बोकारो और दुमका आईजी का पद खाली पड़ा हुआ है। रांची आईजी का पोस्ट पहले से ही खाली चल रहा है। रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को झारखंड जगुआर का एसपी बनाये जाने के बाद से रांची ट्रैफिक एसपी का पद खाली है।
स्पेशल ब्रांच एडीजी समेत 27 पोस्ट खाली
एडीजी स्पेशल ब्रांच समेत 27 पोस्ट खाली पड़े हैं। एडीजी मोर्डनाइजेशन डीआईजी बजट, ऑपरेशन एसपी, स्पेशल असिस्टेंट डीजीपी, सीआईडी में आईजी के दो पोस्ट और एसपी के तीन पोस्ट खाली है। स्पेशल ब्रांच में एडीजी, डीआईजी और एक एसपी का पोस्ट खाली है। एसपी सीएम सिक्योरिटी, आईजी एससीआरबी, डीआईजी वायरलेस, एसीबी एसपी, डीआईजी रेल, होमगार्ड में डीजी, डीआईजी और एसपी, जैप आईजी, कमांडेंट आईआरबी 01, कमांडेंट आईआरबी 03, कमांडेंट आईआरबी 08, कमांडेंट आईआरबी 10 को पोस्ट खाली है। इनमें अधिकांश पोस्ट को एडीशनल चार्ज से काम चलाया जा रहा है।
एडीशनल चार्ज में 12 बड़े पोस्ट
झारखंड पुलिस के 12 बड़े पोस्ट एडीशनल चर्ज में चल रहे हैं। आईजी हेडक्वार्टर, आईजी स्पेशल ब्रांच, डीजी एसीबी, एसीबी डीआईजी, एसीबी एसपी, कमांडेंट जैप 09, कमांडेंट आईआरबी 04, एसआईआरबी 01, एसआईआरबी 02, कमांडेंट आईआरबी 09, जेपीएचसी चेयरमैन कम एमडी और एडीजी का ट्रेनिंग का पोस्ट एडीशनल चार्ज में में चल रहा है।