झारखंड: ED ने साहिबगंज में बैंकों से पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के पांच साल के लेन-देन की डिटेल मांगी
ED ने साहिबगंज जिले के छह बैंकों को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों वअन्य संदिग्धों के बैंक अकाउंट्स और लेनदेन का डिटेल मांगा है। ईडी ने बैंकों को डिटेल्स उपलब्ध कराने के लिए नोटिस भेजा है।
रांची। ED ने साहिबगंज जिले के छह बैंकों को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों वअन्य संदिग्धों के बैंक अकाउंट्स और लेनदेन का डिटेल मांगा है। ईडी ने बैंकों को डिटेल्स उपलब्ध कराने के लिए नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें:54 फीट के आकर्षक कांवर पर भगवान शिव विराजमान, 600 किलो वजन, आठ सौ लोगों का साथ, देवघर रवाना
ईडी ने 40 लोगों के बारे में जानकारी मांगी है। ईडी ने इन बैंकों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, इंडियन ओवरसीज, स्टेट बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व केनरा बैंक शामिल से पिछले पांच साल का डिटेल देने को कहा है।सोर्सेज के अनुसार ईडी ने बैंकों से कहा है कि वे इन संदिग्धों के परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के समान विवरण प्रदान करें।यदि उन्होंने किसी भी समय कोई बैंक खाता संचालित किया है। ईडी ने बैंकों से कहा है कि वे ऐसे खातों के माध्यम से किए गए वित्तीय लेनदेन जैसे जमा, निकासी और नकदी के हस्तांतरण के अलावा भुगतान और ऋण की खरीद से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करें। विशेष रूप से ईडी ने यह भी उल्लेख किया है कि उसे ऐसे बैंक खातों का भी पूरा विवरण चाहिए, जो बंद हो गये थे।
जिन लोगों की जानकारी मांगी गई
ईडी ने पंकज मिश्रा के अलावा दाहू यादव, बच्चू यादव, विष्णु यादव, सोनू सिंह, निमाई चंद्र सील, सोनू सिंह, राजू भगत, पत्रू सिंह, ट्विंकल भगत, कृष्णा साव, निमाई सील, सुब्रतो पाल, भगवान भगत का ब्योरा मांगा है. कन्हैया खुदानिया, संजय दीवान और अन्य लोगों के बैंक अकाउंट्स का डिटेल मांगा है।
छह बैंकों से अकाउंट्स का हिसाब तलब
साहिबगंज में इलिगल माइनिंग मामले में मनी लांड्रिंग के तहत सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिध पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने उनके व उनके सहयोगियों के बैंक खाते का ब्योरा भी निकालना शुरू कर दिया है। ईडी ने साहिबगंज के आधा दर्जन से अधिक बैंकों को नोटिस जारी कर पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों के बैंक खातों का ब्योरा मांगा है। ईडी ने इन बैंकों से पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों के पांच साल के लेन-देन का भी ब्योरा मांगा है। पंकज मिश्रा के अलावा जिन अन्य आरोपितों के बैंक खातों का ब्योरा मांगा गया है, उनमें दाहू यादव, बच्चू यादव, विष्णु यादव, सोनू सिंह, निमाई चंद्र सिल, सोनू सिंह, राजू भगत, पतरू सिंह, ट्विंकल भगत, कृष्णा साव, सुब्रतो पाल, भगवान भगत, कन्हैया खुदानिया व संजय दीवान आदि शामिल हैं।