झारखंड: के आठ IPS अफसरों को मिला प्रोमोशन , नवीन सिंह एडीजी व अखिलेश झा आईजी बने
झारखंड स्टेट के आठ आईपीएस अफसरों की प्रोमोशन दी गयी है। एक आइजी को एडीजी, एक डीआईजी को आइजी व एसपी रैंक से चार अफसरों को डीआईजी बनाया गया है।
- अनूप बिरथरे, मयूर पटेल कन्हैया लाल, राकेश बंसल, सुनील भास्कर डीआईजी बनाये गये
रांची। झारखंड स्टेट के आठ आईपीएस अफसरों की प्रोमोशन दी गयी है। एक आइजी को एडीजी, एक डीआईजी को आइजी व एसपी रैंक से चार अफसरों को डीआईजी बनाया गया है।
आईजी मानवाधिकार नवीन सिंह को एडीजी रैंव व रांची रेंज के डीआईजी अखिलेश कुमार झा को आईजी रैंक में प्रमोशन दी गयी है। जैप 8 कमांडेंट के कमाडेंट मयूर पटेल कन्हैयालाल, जैप 9 कमांडेंट अनूप बिरथरे, सेंट्रल डिपुटेशन पर गये राकेश बंसल व सीआईडी एसपी सुनील भास्कर डीआईजी रैंक में प्रोमोशन मिली दी गई है।
तमिलवानन व अनीश को मिला सीनियर सेलेक्शन ग्रेड
जमशेदपुर एसएसपी एम तमिलवानन व जैप- 8 कमांडेंटअनीश गुप्ता को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड में प्रोमोशन मिली है।