झारखंड:एक्स चीफ सेकरेटरी डीके तिवारी बनेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त, प्रक्रिया शुरु
झारखंड के एक्स चीफ सेकरेटरी डीके तिवारी राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त बनेगें। पंचायती राज विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। डिपार्टमेंट ने तिवारी को आयुक्त बनाने की अनुशंसा की है।
- पंचायती राज विभाग ने आयोग में आयुक्त बनाने का तैयार किया प्रोपोजल
रांची। झारखंड के एक्स चीफ सेकरेटरी डीके तिवारी राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त बनेगें। पंचायती राज विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। डिपार्टमेंट ने तिवारी को आयुक्त बनाने की अनुशंसा की है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद तिवारी को इस पद पर विधिवत एप्वाइंट किया जायेगा।
जून से खाली निर्वाचन आयुक्त का पद खाली
एक्स आईएएस एनएन पांडेय को वर्ष 2017 की 16 जून को राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त बनाया गया था। वह वर्ष 2020 की 25 जून को रिटायर हो गये। इसके बाद से निर्वाचन आयुक्त का पद खाली था।अब स्टेट निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति की तैयारी कर रही है। पंचायती राज विभाग को इस संबंध में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। पंचायती राज विभाग ने एक्स आईएएस डीके तिवारी को आयुक्त बनाने का प्रोपोजल तैयार किया है।
कैबिनेट से मंजूरी ली जायेगी
बताया जाता है कि मुताबिक पंचायती राज विभाग ने डीके तिवारी को आयुक्त बनाने के लिए प्रोपोजल तैयार कर लिया है। प्रोपोजल को सीएम हेमंत सोरेन से मंजूरी लेने के लिए भेजा गया है। सीएम से मंजूरी के बाद प्रोपोजल को स्टेट कैबिनेट में रखा जायेगा। कैबिनेट से मंजूरी के बाद डीके तिवारी को। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। एक्स आईएएस डीके तिवारी 1986 बैच के आईएएस थे। उन्होंने 34 वर्षों तक सेवा दी है। स्टेट विभिन्न विभागों के प्रमुख रहे हैं. विकास आयुक्त के बादचीफ सेकरेटरी बने थे। वह में 31 मार्च 2020 को चीफ सेकरेटरी पोस्ट से रिटायर्ड हुए थे।
चुनाव प्रक्रिया शुरु होगी
राज्य में निकाय और पंचायतों का चुनाव होना है। निर्वाचन आयुक्त का पद खाली होने के कारण इस दिशा में कदम नहीं उठाया जा रहा है। निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के बाद चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू हो पायेगी। नयेआयुक्त के सामने निकाय और पंचायत चुनाव कराने की चुनौती होगी।