झारखंड: यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरें: CM हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने स्टेट के यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अफसरों से कहा है कि वे वीसी के साथ बैठक कर नियुक्ति में आ रही अड़चनों को शीघ्र दूर करें, ताकि छात्रों की शिक्षा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। सीएम झारखंड मंत्रालय गुरुवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने स्टेट के यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अफसरों से कहा है कि वे वीसी के साथ बैठक कर नियुक्ति में आ रही अड़चनों को शीघ्र दूर करें, ताकि छात्रों की शिक्षा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। सीएम झारखंड मंत्रालय गुरुवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
सीएम ने कहा कि राज्य के कालेजों में लाइब्रेरी की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने सारे कालेजों में लाइब्रेरी की व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए इसका संचालन आफलाइन के साथ-साथ आनलाइन करने तथा छात्र-छात्राओं की मांग के अनुरूप पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट देश के अन्य राज्यों में बच्चों को दी जा रही शिक्षा के विभिन्न माध्यमों का आकलन करे, ताकि यहां के छात्रों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके।
सीएम ने स्टेट में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले संस्थानों की दिशा में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि स्थापित होनेवाले प्राइवेट यूनिवर्सिटी या संस्थानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से विभाग अवगत करायें। यह तय हो कि इन संस्थानों/ यूनिवर्सिटी में झारखंड के अधिक से अधिक बच्चे पढ़ सकें। मुख्यमंत्री ने बनकर तैयार तथा निर्माणाधीन महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालयों, पालीटेक्निक संस्थानों की प्रगति की भी जानकारी ली। शिक्षा में गुणवत्ता को समाहित करने के लिए झारखंड एजुकेशन ग्रिड की योजना का प्रजेंटेशन देखा। एजुकेशन ग्रिड की योजना में उन्होंने कुछ सुधार के भी निर्देश दिए।
बोकारो महिला कालेज की स्थिति सुधारें
सीएम ने बैठक में बोकारो महिला कालेज की स्थिति सुधारने के निर्देश अफसरों को दिये। इसके लिए उन्होंने सेल से वार्ता कर भवन लेने और उस भवन में महिला कालेज को शिफ्ट करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वैसे इंजीनियरिंग कालेज, जिनके भवन बन गयें हैं, उनका उपयोग हो। यह भी कहा कि जहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं हो रही है, वहां उसका उपयोग डिग्री कालेज की पढ़ाई में करें। हालांकि उन्होंने इससे पूर्व क्षेत्र के बच्चों की मांग का आकलन कर इसपर निर्णय लेने के निर्देश दिये।