CM हेमंत सोरेन ने देवघर एयरपोर्ट का नाम 'बाबा बैद्यनाथ' रखने का किया आग्रह, नागरिक उंड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर एयरपोर्ट का नाम बदलने का आग्रह किया है। उन्हों ने इस संबंध में सेंट्रलनागरिक उड्डयन मिनिस्टर को पत्र लिखा है।
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर एयरपोर्ट का नाम बदलने का आग्रह किया है। उन्हों ने इस संबंध में सेंट्रलनागरिक उड्डयन मिनिस्टर को पत्र लिखा है।
सीएम ने सेंट्रल मिनिस्टर को लिखे पत्र में कहा है कि बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) में लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एयरपोर्ट, में झारखंड सरकार का अंशदान 600 करोड़ रुपया है। एयरपोर्ट बनकर तैयार है। मैं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्यो्तिरादित्य सिंधिया से इस एयरपोर्ट का नाम 'बाबा बैद्यनाथ' एयरपोर्ट रखने के लिए आग्रह करता हूँ। इस पर मुख्यरमंत्री को अपने मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों और झारखंड सरकार में गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस का भी साथ मिला है। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि देवघर एयरपोर्ट का नाम बाबा वैद्यनाथ धाम एयरपोर्ट ही होना चाहिए।
सीएम ने पत्र में कहा है कि मैं यह पत्र देवघर की आम जनता की मांग पर लिख रहा हूं। देवघर शहर बाबा बैद्यनाथ धाम के नाम से जाना जाता है। यहां के लोग भी यह चाहते हैं कि यह एयरपोर्ट बाबा बैद्यनाथ के नाम पर ही संचालित हो। यह एयरपोर्ट राज्य में पर्यटन के विकास में महत्वडपूर्ण होगा। देवघर एयरपोर्ट के बन जाने से हर साल बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले लाखों पर्यटकों को फायदा होगा। मुख्येमंत्री ने कहा है कि जनता के आग्रह को देखते हुए प्रस्तााव पर विचार करें और एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट करें।