Jharkhand:झारखंड के नक्सल प्रभावित 15 जिलों में सरकार बांटेगी डीडी रिसीवर
गवर्नमेंट ने विकास योजनाओं से जन-जन को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत झारखंड के नक्सल प्रभावित 15 जिलों में सरकार फ्री में डीडी रिसीवर बांटेगी, ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को टेलीविजन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा सके।
रांची। गवर्नमेंट ने विकास योजनाओं से जन-जन को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत झारखंड के नक्सल प्रभावित 15 जिलों में सरकार फ्री में डीडी रिसीवर बांटेगी, ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को टेलीविजन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा सके। टेलीविजन के माध्यम से लोग और अधिक जागरूक हों और सरकारी योजनाओं का बेहतर लाभ उठा सकें। सरकार की ओर से 15 जिलों रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, सरायकेला और चाईबासा जिले को डीडी रिसीवर दी जायेगी। यह सेंट्रल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका राज्य में क्रियान्वयन होना है। सेंट्रल गवर्नमेंट के लेटर के आधार पर झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने इन 15 जिलों के डीसी से रिपोर्ट मांगी है कि उनके जिले में कितने डीडी रिसीवर की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: पुलवामा में आतंकी हमले में गिरिडीह का लाल अजय कुमार राय शहीद
सेंट्रल गवर्नमेंट देगी डीडी रिसीवर
झारखंड के नक्सल प्रभावित 15 जिलों में कितने डीडी रिसीवर की जरुरत है, इसकी रिपोर्ट सेंट्रल गवर्नमेंट को भेजी जायेगी। इसके आधार पर सेंट्रल गवर्नमेंट नक्सल क्षेत्रों में डीडी रिसीवर बांटने के लिए देगी।कि नक्सल क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पुल-पुलिया, सड़कें व बांध, शिक्षा के लिए स्कूल भवन आदि का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं स्किल डेवलपमेंट के तहत कई युवाओं को पुलिस की देखरेख में मेसन, फिटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, चालक आदि के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है। सेल्फ इंप्लोयमेंट के लिए मैकेनिक, कारपेंटर, ड्राइविंग, मछली पालन, मुर्गी पालन, नर्सिंग, टेलरिंग के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है।