झारखंड: गवर्नर रमेश बैस आज धनबाद में, आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग वी पॉइंट में कोल प्रोडक्शन देखेंगे

झारखंड के गवर्नर रमेश बैस तीन दिसंबर शुक्रवार को धनबाद आयेंगे। गवर्नर बीसीसीएल  कुसुंडा एरिया के अग्नि प्रभावित आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग पहुंचकर वी पॉइंट से हो रही कोल प्नोडक्शन को देखेंगे। कोल प्रोडक्शन देखने के लिए गवर्नर  जीरो सिम में भी जा सकते हैं।

झारखंड:  गवर्नर रमेश  बैस आज धनबाद में, आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग वी पॉइंट में कोल प्रोडक्शन देखेंगे
गवर्नर रमेश बैस (फाइल फोटो)।

धनबाद। झारखंड के गवर्नर रमेश बैस तीन दिसंबर शुक्रवार को धनबाद आयेंगे। गवर्नर बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के अग्नि प्रभावित आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग पहुंचकर वी पॉइंट से हो रही कोल प्नोडक्शन को देखेंगे। कोल प्रोडक्शन देखने के लिए गवर्नर  जीरो सिम में भी जा सकते हैं।

चीनी कंपनी से 1.16 करोड़ के रोड हेडर मशीन खरीद घोटाला मामला, BCCL के एक्स सीएमडी समेत 17 को समन

गवर्नर आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग स्थल पर लगभग दो घंटा रहेंगे। वे मौके पर लगभग 15 करोड़ लागत की तीन भारी वैकिल  का उद्घाटन भी करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से गवर्नर के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट भी जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है। जिला प्रशासन के ऑफिसर के अलावा सिटी एसपी, एसडीएम, ट्रैफिक डीएसपी, सिंदरी डीएसपी तैयारी तैयारियों का जायजा लिया है। आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग के मैनेजर रवि अग्रवाल ने कहा कि गवर्नर के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 

गवर्नर रमेश बैंस रांची से सड़क मार्ग से धनबाद आयेंगे। वह एक  बजे धनबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 2:30 बजे आउटसोर्सिंग स्थल पहुंचेंगे। दो घंटे रुकेंगे फिर वापस सर्किट हाउस लौट जायेंगे। इसके बाद धनबाद क्लब में निजी प्रोग्राम में भाग लेंगे। रात में धनबाद के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। गवर्नर शनिवार की सुबह 11 बजे रांची लौट जायेंगे।