Jharkhand: बोकारो में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शख्स को लगी गोली
झारखंड के बोकारो जिले के हरला पुलिस स्टेशन एरिया के बड़ा खटाल के पास में बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में में सेक्टर 9 महुआर निवासी शंकर रवानी को दो गोली लगी है। शंकर को बोकारो जनरल अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के हरला पुलिस स्टेशन एरिया के बड़ा खटाल के पास में बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में में सेक्टर 9 महुआर निवासी शंकर रवानी को दो गोली लगी है। शंकर को बोकारो जनरल अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
यह भी पढ़ें:Land for Job Scam: लालू-तेजस्वी के करीबी अमित कात्याल को ED ने किया अरेस्ट
शंकर रवानी को एक गोली कमर के नीचे और एक पैर में लगी है। शंकर शनिवार सुबह लगभग आठ बजे अपने बुलेट से सेक्टर 4 की ओर जा रहा था। बड़ा खटाल के पास पहले से ही घात लगाये बैठे क्रिमिनलों ने शंकर पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से शंकर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसका
इलाज बोकारो जनरल अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से पुलिस को एक भी खोखा बरामद नहीं हो पाया है। शंकर रवानी पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। शंकर रवानी अपने दोस्त अप्पू सिंह उर्फ अमरेश सिंह के साथ बुलेट से महुआर से सेक्टर 4 जा रहा था। इसी दौरान मेन रोड बड़ा खटाल के पास बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सामने से गुजर गई, जबकि दो गोली उसके पैर और कमर में लगी है। एक गोली बुलेट पर भी लगी है।
पीड़ित शंकर रवानी ने बोकारो पुलिस को दिये गये बयान पूरी घटना की जानकारी दी है। पुलिस को शंकर रवानी नेबताया कि वर्तमान में किसी के साथ उसका कोई भी विवाद नहीं चल रहा था। बाइक अप्पूसिंह चला रहा था, जबकि वह पीछे बैठा हुआ था। शंकर रवानी ने पुलिस को बताया है कि अगर आरोपी पकड़े जायेंगे तो उसकी पहचान वह कर सकता है।