झारखंड: होटवार जेल भेजी गई IAS पूजा सिंघल पांच दिनों की ED रिमांड की मंजूरी, सस्पेंड
ईडी ने झारखंड की माइंस व इंडस्ट्री सेकेरटेरी IAS अफसर पूजा सिंघल को बुधवार की देर रात बिरास मुंडा सेंट्रल जेल होटवार भेज दिया गया। ईडी की स्पेशल कोर्ट ने आइएएस अफसर को पांच दिन की ईडी रिमांड मंजूर की है।
- CM हेमंत सोरेन बोले, क्लीन चिट देने वाले नहीं बचेंगे
रांची। ईडी ने झारखंड की माइंस व इंडस्ट्री सेकेरटेरी IAS अफसर पूजा सिंघल को बुधवार की देर रात बिरास मुंडा सेंट्रल जेल होटवार भेज दिया गया। ईडी की स्पेशल कोर्ट ने आइएएस अफसर को पांच दिन की ईडी रिमांड मंजूर की है।
हरियाणा: चर्चित IAS अफसर रानी नागर ने फिर दिया इस्तीफा, प्रसिडेंट को भेजा त्यागपत्र
ED यानि @dir_ed ने झारखंड में बेहतरीन कार्य किया,गरीब की लूटी कमाई को विदेश में खपाने के पहले ज़ब्त कर लिया,अब अदालत ने 5 दिन का रिमांड पूजा सिंघल के लिए दे दिया है,अब तोते की तरह राजा,अमित भैया,प्रेम भइया ट्रांसफ़र,पोस्टिंग,हवाला,दुबई,हरि भाई ,सिंगापुर, सब कुछ अच्छे से बताइएगी
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2022
ED यानि @dir_ed ने झारखंड में बेहतरीन कार्य किया,गरीब की लूटी कमाई को विदेश में खपाने के पहले ज़ब्त कर लिया,अब अदालत ने 5 दिन का रिमांड पूजा सिंघल के लिए दे दिया है,अब तोते की तरह राजा,अमित भैया,प्रेम भइया ट्रांसफ़र,पोस्टिंग,हवाला,दुबई,हरि भाई ,सिंगापुर, सब कुछ अच्छे से बताइएगी
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2022इससे पहले ईडी पूजा सिंघल को अरेस्ट कर कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल कोर्ट में जज के समक्ष प्रस्तुत किया। ईडी के वकील ने कोर्ट से पूजा सिंघल को 12 दिनों की रिमांड देने का आग्रह किया। कोर्ट ने सिर्फ पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है।अब ईडी गुरुवार से पांच दिनों के रिमांड पर लेगी। पूजा सिंघल को बुधुवार की शाम गिरफ्तार करने के बाद रात में कोर्ट पेश किया गया। ईडी ने कोर्ट से पूजा सिंघल की 12 दिनों की रिमांड की मांग की, लेकिन जज ने पांच दिनों के रिमांड की स्वीकृति दी। अब ईडी पूजा सिंघल से और पूछताछ करेगी। सीए सुमन सिंह को भी ईडी ने पांच दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। ईडी ने पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा को भी अरेस्ट किया है।
सस्पेंड की गयी पूजा सिंघल
ईडी द्वारा अरेस्ट किये जाने के बाद स्टेट गवर्नमेंट ने आईएएस पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि फरवरी 2017 में पूजा सिंघल को क्लीन चिट देने के मामले में जो भी दोषी होंगे, सरकार वैसे लोगों पर कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा, सरकार पूरे मामले पर नजर बनाए हुई थी। इस पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी सरकार करेगी।हेमंत सोरेन ने फरवरी 2017 में रघुवर सरकार के दौरान पूजा सिंघल को क्लीन चिट दिए जाने के मामले पर कहा कि जो भी अफसर दोषी होंगे, सरकार उन पर कार्रवाई करेगी। बीजेपी का हाल चोर मचाए शोर जैसा है, उनके कार्यकाल में किस आधार पर पूजा सिंघल को छोड़ा गया?
यह है मामला
ईडी ने दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद वर्ष 2000 बैच के आईएएस अफसर पूजा सिंघल को बुधवार की शाम अरेस्ट कर लिया। वह झारखंड माइंस व इंडस्ट्री सेकरटेरी है। कोलकाता में बुधवार को पूजा सिंघल के करीबी के यहां भी रेड हुई है। एक कंपनी मालिक के यहां रेड हुई है। इस कंपनी का एक ऑफिस रांची में भी है। पूछताछ के बाद ईडी को कई अहम जानकारी मिली है। उल्लेखनीय कि इससे पहले विगत छह मई, 2022 को ईडी की टीम ने रांची के विभिन्न स्थानों समेत पांच स्टेट में IAS पूजा सिंघल, उनके कारोबारी पति अभिषेक झा से जुड़े 23 ठिकानों पर एक साथ रेड हुई थी। इस रेड में ईडी की टीम ने रांची में सीए सुमन कुमार सिंह के आवास पर रेड कर 19.31 करोड़ रुपये कैश समेत कई दस्तावेज बरामद किये थे।